उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अलीगढ़ में जमीन बेचने से रोकने पर पिता की गला काटकर हत्या, बेटा समेत तीन गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 2:27 PM IST

अलीगढ़ में जमीन बेचने से रोकने पर पिता की गला काटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
etv bharat

अलीगढ़: अलीगढ़ में जमीन बेचने में रोड़ा अटका रहे पिता की पुत्र ने गला काटकर हत्या कर दी. इस घटना में आरोपी का मामा भी शामिल रहा. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना थाना चंदौस के बाहरपुर इलाके की है.

बताया जा रहा है कि प्रेमपाल की इलाके में ही जमीन है. बड़ा बेटा प्रवीन जमीन को बेचना चाह रहा था, लेकिन पिता प्रेमपाल ने जमीन बेचने से इनकार कर दिया था. जब जमीन बिकने में पिता ने रोड़ा अटकाया तो बेटे ने पिता को ही रास्ते से हटाने की ठान ली.

शुक्रवार रात प्लानिंग के तहत पिता प्रेमपाल की गला काटकर हत्या कर दी गई. पिता प्रेमपाल का शव गांव के ही रमेश चंद शर्मा के खेत में पड़ा मिला. वहीं, स्थानीय लोगों से ही पिता का शव मिलने की सूचना परिजनों को मिली.


मृतक के छोटे बेटे प्रदीप ने आरोप लगाया कि उसके सगे भाई प्रवीण ने हीं मामा के साथ मिलकर पिता की गला काटकर हत्या कर दी. प्लांट बेचने को लेकर पिता ने इनकार कर दिया था. इसके बाद विवाद बढ़ गया था. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें प्रवीण, महेश के साथ एक अन्य व्यक्ति शामिल है. घटना को लेकर बेटे और मामा ने जुर्म कबूल कर लिया है.

वहीं, थाना चंदौसी प्रभारी सीताराम ने बताया कि संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था. इसमें पिता की पुत्र ने ही गला काटकर हत्या कर दी थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की विधिक जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः बाइक सवारों ट्रक ने मारी टक्कर, भांजी की मौत और मामा गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में युवक का प्राइवेट पार्ट काटने के आरोपी किन्नर ने खुद को बताया निर्दोष, जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details