उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अलीगढ़ में दंपति की पीट-पीटकर हत्या, 3 बच्चे भी घायल

By

Published : Jun 28, 2022, 6:32 AM IST

Updated : Jun 28, 2022, 7:23 AM IST

अलीगढ़ में नाली विवाद में दंपति की हत्या कर दी गई. वहीं, उनके 3 बच्चे भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अलीगढ़.
अलीगढ़.

अलीगढ़:उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां नाली विवाद में दंपति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. थाना क्वारसी के देवसैनी में देर रात नाली विवाद को लेकर एक पक्ष ने हमलावर होकर दंपति की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस दौरान हमले में दंपति के 3 बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक पड़ोसियों के बीच पिछले 2 साल से नाली को लेकर झगड़ा चल रहा है. इसी रंजिश में पड़ोसी ने दंपति की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

जानकारी देते एसपी कलानिधि नैथानी.

दलित समुदाय के जोगेंद्र अपनी पत्नी सर्वेश के साथ अस्पताल से इलाज करा कर वापस गांव लौट रहे थे. जहां गांव में घुसते ही नाली की टूटी पुलिया पर गिरने से विवाद हो गया. इसी दौरान दूसरे पक्ष ने हमला होकर लाठी-डंडों और फरसे से हमला बोल दिया. जिसमें जोगेंद्र की मौके पर मौत हो गई. वहीं सर्वेश और उसके तीन बच्चे सोनू, विशाल और डोली गंभीर रूप से घायल हो गए. पत्नी सर्वेश को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान सर्वेश की मौत हो गई. इस मामले में सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी श्वेताभ पांडे ने बताया है कि घटना पुरानी रंजिश से जुड़ी हुई है. वहीं इस घटना में आरोपी जितेंद्र और अजय को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसएसपी कला निधि नैथानी ने बताया कि नाली विवाद कई सालों से चल रहा है. इसमें आरोपी पक्ष की एक महिला की मौत हुई थी, जिसे लेकर हमलावर परिवार ने हत्या का मुकदमा दर्ज करा कर जेल भिजवाया था. जहां जेल से बाहर आने के बाद देर रात नाली को लेकर फिर विवाद हो गया. इस दौरान झगड़ा बढ़ गया और दंपति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स लगा दी गई है और इलाके में शांति का माहौल है.

इसे भी पढे़ं-जमीन विवाद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, बहू घायल

Last Updated : Jun 28, 2022, 7:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details