अलीगढ़ः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University में गाजीपुर के छात्रों और कश्मीरी छात्रों के बीच मारपीट हो गई. कश्मीरी छात्रों ने सैंटनरी गेट बंदकर गाजीपुर गुट के छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस घटना को लेकर कैंपस में सतर्कता बरती जा रही है. कश्मीरी छात्रों के साथ हुए मारपीट की घटना के विरोध में रविवार को कश्मीरी छात्र सैंटनरी गेट पर एकत्रित हुए और उन्होंने सैंटनरी गेट बंदकर विरोध प्रदर्शन किया.
कश्मीरी छात्र ने आरोप लगाया कि पीएचडी के छात्र के साथ एक दिन पहले एएमयू के कुछ छात्रों ने मारपीट की थी. इसकी शिकायत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इतना ही नहीं कश्मीरी छात्रों का यह भी आरोप है कि जब वह प्रदर्शन कर रहे थे, तब एएमयू के अन्य छात्रों ने उनके साथ मारपीट की. कश्मीरी छात्रों का कहना है कि जब तक मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ कठोर और सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक वह इसी तरीके से सैंटनरी गेट पर बैठकर प्रदर्शन करते रहेंगे.
प्रदर्शन कर रहे कश्मीरी छात्र प्रदर्शन करने वाले कश्मीरी पीएचडी के छात्र ने बताया कि एमएम हॉल में पीएचडी फायनल ईयर के छात्र के साथ गाजीपुर गुट के कुछ छात्रों के द्वारा मारपीट की गई. मारपीट के बाद छात्रों ने जबरन कश्मीरी पीएचडी के छात्र से माफी भी मंगवाई, जब इसका विरोध करने के लिए कश्मीरी छात्र सैंटनरी गेट पर पहुंचे और गेट बंदकर प्रदर्शन करने लगे, तो गाजीपुर गुट के काफी तादात में छात्र सैंटनरी गेट पर आए और उनके साथ फिर मारपीट की गई. इस दौरान एएमयू इंटरनल सिक्योरिटी भी वहां मौजूद थी.
कश्मीरी छात्र का कहना है कि जब तक मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हो जाएगी, तब तक वह इसी तरीके से प्रदर्शन करते रहेंगे. कश्मीरी छात्र का कहना है कि आए दिन गाजीपुर गुट के छात्र कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं, लेकिन इस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती. अगर इसी तरीके से चलता रहा तो वह यहां पर पढ़ाई कैसे करेंगे. कश्मीरी छात्र का यह भी आरोप है कि कश्मीर के छात्र यहां पढ़ने के लिए आते हैं न कि कट्टा कल्चर, डंडा कल्चर और लड़ाई झगड़ा करने के लिए. पीएचडी का छात्र पूरे दिन लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ाई करता है और शाम को जब वह एमएम हॉल पहुंचा और सोने लगा, तो वहां गाजीपुर गुट के छात्रों द्वारा हंगामा किया जाता है. कश्मीरी छात्र ने विरोध किया तो गाजीपुर गुट के छात्रों ने कश्मीरी छात्र के साथ काफी मारपीट की.
एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार ने बताया कि कश्मीर के कुछ छात्रों के द्वारा सैंटनरी गेट बंदकर प्रदर्शन किया गया है. कश्मीरी छात्रों का आरोप है कि गाजीपुर गुट के छात्रों के द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है. कश्मीरी छात्र गाजीपुर गुट के छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों से बातचीत की जा रही है.
कश्मीरी छात्रों ने डीएम के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया. इसके बाद 5 कश्मीरी छात्रों का एक डेलिगेशन अलीगढ़ पुलिस के साए में डीएम से कार्रवाई की मांग को लेकर मुलाकात करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचा. 5 कश्मीरी छात्रों के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम इंद्र विक्रम सिंह से गाजीपुर गुट के छात्रों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर मुलाकात की गई है.
कश्मीरी छात्रों ने बयां किया दर्द
कश्मीरी छात्रों ने जिला प्रशासन से आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कश्मीरी छात्रों का आरोप है कि गाजीपुर के छात्रों का ग्रुप अराजकता फैला रहा है. घटना को लेकर पीड़ित छात्रों ने प्रॉक्टर को शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाई नहीं की गई. कश्मीरी छात्रों ने अपनी जान का खतरा बताया है. अटैक करने वाले छात्रों ने कश्मीरी छात्रों को टेररिस्ट बताकर कैंपस छोड़ने की धमकी दी है. कश्मीरी छात्रों ने आरोप लगाया कि तमंचे दिखाकर मारपीट की जा रही है. कश्मीरी छात्रों का कहना है कि एएमयू प्रशासन हमारी सुनवाई नहीं कर रहा है. कोई प्रोटेक्शन कश्मीरी छात्रों को नहीं दिया गया है. इस वजह से जिलाधिकारी से सुरक्षा मांगने आए हैं. कश्मीरी छात्र एक बार फिर से कुलपति और रजिस्ट्रार से मिलकर बात रखेंगे. छात्रों ने कहा कि कश्मीरी लोगों को एएमयू में टारगेट किया जा रहा है. वहीं, एडीएम सिटी मीनू राणा ने कहा कि कश्मीरी छात्रों में असुरक्षा का भाव आया है. इस संबंध में कश्मीरी छात्रों से वार्ता की गई है और आगे कुलपति और रजिस्ट्रार की मौजूदगी में बात होगी. छात्रों की समस्या का समाधान होगा. जिला प्रशासन का मानना है कि यह आपसी विवाद है.
एसएसपी बोले, कैंपस में शांति है
AMU में कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि कैंपस में शांति है. 24 - 25 दिसम्बर की मध्यरात्रि को कश्मीरी छात्र और गाजीपुर छात्रों के बीच बैडमिंटन खेलने को लेकर झड़प की सूचना मिली थी. इसे एएमयू प्रशासन ने हैंडल किया था. एसएसपी ने बताया कि अपराध को लेकर कोई भी तहरीर स्थानीय पुलिस को नहीं मिली है. यह एएमयू का आतंरिक मामला है. विवि प्रशासन इसे सुलझा रहा है. मारपीट में किसी के घायल होने की भी सूचना नहीं दी गई. छात्रों और विवि प्रशासन के बीच समन्वय बैठक हो रही है.