उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

AMU के मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में मरीज लेकर घुसा 'ऑटो', Video

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 7:36 PM IST

Auto Entered in AMU Medical College Emergency : अलीगढ़ में मरीज को ऑटो से लेकर परिवार के लोग जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचे थे. काफी देर तक वहां स्ट्रेचर नहीं मिलने पर गुस्साए परिवार वालों ने मरीज के साथ ऑटो को लेकर इमरजेंसी में घुस गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में ऑटो लेकर घुसे लोग.

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के दावों की पोल उस वक्त खुल गई, जब एक परिवार के लोग गंभीर रूप से बीमार मरीज को ऑटो में डालकर इमरजेंसी पहुंचे. जेएन मेडिकल कॉलेज में लापरवाही का आलम यह था कि काफी देर बाद भी मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिली. इस पर गुस्साए परिवार के लोग ऑटो सहित मरीज को लेकर इमरजेंसी में घुस गए.

स्ट्रेचर नहीं मिलने के चलते गंभीर रूप से बीमार मरीज को ऑटो सहित मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में ऑटो लेकर घुसने का 35 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित जेएन मेडिकल कॉलेज की है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में उपचार कराने के लिए पहुंचे गंभीर रूप से बीमार मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिला.

एक परिवार के लोग गंभीर रूप से बीमार अपने मरीज को ऑटो में डालकर देर रात मेडिकल कॉलेज में उपचार करने के लिए लेकर पहुंचे थे. इस दौरान मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पर काफी देर बाद भी ऑटो में पड़े दर्द से तड़प रहे मरीज और उसके परिवार के लोगों को स्ट्रेचर नहीं मिली. इस पर गुस्साए परिवार के लोग ऑटो के अंदर पड़े तड़प रहे मरीज को ऑटो सहित मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर घुस गए.

ऑटो में डालकर मरीज को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में घुसने से सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया. इमरजेंसी में ऑटो घुसते ही सुरक्षा कर्मी ऑटो को रोकने के लिए मौके पर पहुंच गए. इसके बाद मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में ऑटो में डालकर अपने मरीज को लेकर पहुंचे परिवार के लोगों द्वारा मरीज को ऑटो से उतारकर इमरजेंसी में भर्ती कराया गया.

वहीं ऑटो में पड़े मरीज को लेकर इमरजेंसी में घुस रहे ऑटो को लोग आश्चर्य से देखने लगे. मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा इमरजेंसी में मरीज को ऑटो में डालकर घुसने का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के दावों की पूरी तरह से पोल खोल दी है. इस मामले मेडिकल प्रशासन अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ेंः गंगा मेले में झूले पर चले लात-घूंसे: युवकों ने बेल्ट से पीटा, पुलिस ने दौड़ाया, LIVE VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details