उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी पुलिस की गुंडई की हद, VIDEO: टिकट मांगने पर महिला दारोगा ने कंडक्टर को पीटा; थप्पड़-गालियों की बौछार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 10:27 AM IST

Updated : Dec 13, 2023, 12:03 PM IST

आगरा में सिटी बस में गालीबाज दरोगा की गुंडई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो.

आगराःशहर में एक महिला दारोगा ने सिटी बस के परिचालक से जमकर मारपीट और गाली-गलौज की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी ने महिला दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है. दारोग़ा बस में बे-टिकट यात्रा करना चाहती थीं. हालांकि वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

जानकारी के मुताबिक, थाना ट्रांसयमुना में तैनात महिला दारोगा नीतू शर्मा सादा कपड़ो में टेढ़ी बगिया से रामबाग जाने के लिए सिटी ई-बस में बैठी थीं. बस के परिचालक हरीश शर्मा ने दारोग़ा से टिकट के लिए रुपए मांगे. इस पर दारोग़ा नीतू शर्मा ने खुद को स्टाफ बताया. इस पर परिचालक ने महिला दारोग़ा से पहचान पत्र दिखाने की बात कही.

इसी बात पर बस में साधारण लोगो की तरह सफर कर रही महिला दारोगा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने परिचालक से मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने चंद सेकेंड में परिचालक को न केवल कई गालियां दीं बल्कि उसके साथ मारपीट भी की. वीडियो में वह परिचालक से मोबाइल छोड़ने की भी धमकी दे रही है. इसके अलावा वह परिचालक को थप्पड़ भी मार रही है. इस दौरान उनकी सोने की अंगूठी भी गिर जाती हैं. घटना बीते मंगलवार की बताई जा रही है. घटनाक्रम का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

बस चालकों-परिचालकों में आक्रोश
इस घटना के बाद सिटी बस के चालक-परिचालकों में आक्रोश व्याप्त हैं. उन्होंने सिटी बस का चक्का जाम करने की धमकी दी हैं. उनका कहना है कि परिचालक की कोई गलती नही हैं. उसने महिला दारोग़ा से टिकट खरीदने की बात कही थीं. इसी बात से आगबबूला दारोग़ा ने मारपीट की. महिला दारोग़ा ने गंतव्य पर पहुंच कर थाने से साथी बुलाकर भी बस चालक और परिचालकों से अभद्रता कराई. अगर महिला दारोगा के विरुद्ध एक्शन न लिया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

डीसीपी ने महिला दारोग़ा को किया लाइन हाजिर
परिचालक से महिला दारोग़ा से मारपीट करने की वीडियो सामने आने के बाद डीसीपी ने पूरे मामले का संज्ञान लिया.जांच के बाद तत्काल महिला दारोगा नीतू शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया. वहीं, दारोगा के विरुद्ध विभागीय जांच की संस्तुति की गई हैं.

ये भी पढ़ेंः नशे में टल्ली दूल्हे का डांस देख दुल्हन का शादी से इनकार, टूटी शादी, Video

ये भी पढ़ेंः यात्रियों को राहत : सर्दी में एसी बसों में 10 फीसद किराये में मिलेगी छूट, 16 दिसम्बर से लागू होगा आदेश

Last Updated :Dec 13, 2023, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details