उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने PM Modi के पांच प्रण के बारे में युवाओं को बताया, जानें क्या हैं वो

By

Published : Mar 10, 2023, 6:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में सेंट जाॅन्स काॅलेज में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने ये भी बताया कि भारत कब तक और कैसे विकसित देश बनेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा: ताजनगरी आगरा के सेंट जाॅन्स काॅलेज सभागार में शुक्रवार को युवा संवाद का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल रहे. उन्होंने इस दौरान युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच प्रण के बारे में बताया. जिसमें विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति पाना, अपनी विरासत पर गर्व करना, एकता और एकजुटता, प्रण और नागरिकों के कर्तव्य के बारे में बताया.

केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने कहा कि भारत को सन 2047 तक एक विकसित देश बनाना है तो इन पांचों प्रण को हासिल करने में नौकरशाही को एक बड़ा किरदार निभाना पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विभिन्न जानकारी दी. उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन बीमा कल्याण योजना के तहत सभी को अपने परिवार के भविष्य को देखते हुए बीमा कराने की सलाह भी दी.

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि निदेशक डॉ. अशोक श्रोतीय क्षेत्रीय ने कहा कि युवाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संम्पूर्ण देश में चलाए जा रहे युवा संवाद कार्यक्रम से युवाओं में जागरूकता और नेतृत्व की क्षमता विकसित होगी. डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. उन्होंने पंच प्रण के बारे में बताया. कहा कि यह देश के विकास के साथ-साथ युवाओं के विकास एवं उनकी सोच में भी सकारात्मक बदलाव लाएंगे.

कार्यक्रम में सेंट जाॅन्स काॅलेज आगरा के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह ने युवाओं को बताया कि, राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवा छात्र एवं छात्राओं को अपने जीवन में सार्थक परिवर्तन लाने में विशेष योगदान होगा. एनएसएस के समन्वय प्रो. रामवीर सिंह चौहान ने कहा कि, पीएम मोदी ने संकल्पों को पूरा करने एवं युवा शक्ति का देश के विकास में भागीदारी के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रचिता शर्मा, डॉ. जाॅन अभिषेक मसीह ने बताया कि, कार्यक्रम में पूर्वी चैहान, वंश शर्मा, सौम्या सिंह, शुभम पाठक, जागृति चैहान को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में 10 महाविद्यालयों के 300 स्वयं सेवकों ने प्रतिभागिता की.

ये भी पढ़ेंः Ateek Ahmed के वफादार ने भूख-प्यास से ताेड़ा दम, मुलायम सिंह यादव ने मिलाया था हाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details