उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जमीनी विवाद में चली गोली, दो घायल

By

Published : Nov 19, 2020, 6:53 AM IST

Updated : Nov 19, 2020, 10:53 AM IST

यूपी के आगरा जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर झगड़ा हुआ. उसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग भी हुई, जिसमें 2 लोग गोली लगने से घायल हो गए. मामला एत्मादपुर थाना क्षेत्र का है.

agra crime news
जमीनी विवाद में चली गोली.

आगरा: जिले की एत्मादपुर विधानसभा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र में बुधवार देर शाम दो पक्षों में जमीन के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद फायरिंग भी हुई, जिसमें दो लोग गोली लगने से घायल हो गए. घायलों को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या है पूरा मामला
थाना एत्मादपुर के गांव बुर्ज कढेर मे बंटू, शीलू, सचिन, अजीत और सुशील में जमीन को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें सौरभ के हाथ और अजीत के पैर में गोली लगी है. ग्रामीणों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल मै भर्ती कराया कराया गया है.

मंगलवार को हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में मंगलवार को भी विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत बुधवार सुबह सौरभ के पक्ष द्वारा एत्मादपुर थाने में की गई थी.

दोनों पक्ष फरार
पुलिस के गांव में पहुंचने पर दोनों पक्ष के युवक भाग खड़े हुए. घरों में सिर्फ महिलाएं थीं.

झगड़े की सूचना पर पुलिस पहुंची. फायरिंग की बात सामने आई है. घायलों को निजी अस्पताल में ग्रामीणों ने एडमिट करा दिया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

-अर्चना सिंह, क्षेत्राधिकारी, एत्मादपुर

Last Updated :Nov 19, 2020, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details