उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चीन से दो दिन पहले आगरा लौटा व्यापारी कोरोना संक्रमित

By

Published : Dec 25, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 6:36 PM IST

आगरा में कोरोना का नया केस (First coronavirus positive case in agra) मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है. वहीं, कानपुर में भी एक युवक संक्रमित पाया गया है.

Etv Bharat
कोरोना टेस्ट करता स्वास्थकर्मी

आगरा: चीन से फैले कोरोना के बीएफ 7 वैरिएंट (China Omicron BF 7 Variant) के मामले अब भारत में सामने आने लगे हैं. चीन से दो दिन पहले आगरा लौटे व्यापारी को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इससे हड़कंप मच गया है. सीएमओ के अनुसार व्यापारी को आइसोलेट कर दिया गया हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम भी सक्रिय हो गई है. सीएमओ को मुताबिक आगरा के एक व्यापारी (40 वर्षीय) को कोरोना की पुष्टि हुई हैं. व्यापारी शाहगंज क्षेत्र का रहने वाला है. वह 23 दिसम्बर को चीन से आगरा लौटा था. उसने एक निजी लैब में कोरोना टेस्ट कराया था. रविवार को कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस खबर के बाद जिले में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम कोरोना पॉजिटिव व्यापारी की निगरानी कर रही हैं. वहीं, कानपुर में एंटीजन टेस्ट के दौरान एक युवक संक्रमित पाया गया है.

विदेश से लौटे लोगों की निगरानी होगी
इस संबंध में सीएमओ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि व्यापारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. व्यापारी ने यह जांच एक निजी लैब में कराई थी. रैपिड रिस्पांस टीम व्यापारी का एक बार फिर से कोरोना टेस्ट कर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल को लखनऊ के केजीएमयू में भेजेगी.

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि व्यापारी के घर रैपिड रिस्पांस टीम पहुंच गई है. विदेश से वापस आने वाले लोगों पर 7 दिनों तक नजर रखी जाएगी. इससे दूसरे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा न हो. वहीं, विदेश से आए लोगों को होम आइसोलेट किया जाएगा. इस दौरान अगर किसी में सर्दी, जुकाम और बुखार के लक्षण मिलते है तो उनकी कोरोना जांच कराई जाएगी. साथ ही, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा विदेश यात्रा से लौटने वाले लोगों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी.

संपर्क में आने वालो की होगी जांच
सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ विभाग व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसके संपर्क में आने वाले लोगों की कोविड जांच कराएगा. उसके संपर्क में आने वाले लोगों की स्वास्थ विभाग सूची तैयार कर रहा है, जिससे सभी की कोविड जांच हो सके.

कानपुर में भी एक युवक मिला संक्रमित

कानपुर में भी रविवार को एक युवक एंटीजन टेस्ट के दौरान संक्रमित पाया गया हैं. जानकारी के अनुसार, एंटीजन टेस्ट में संक्रमित निकला युवक मूल रूप से फतेहपुर जिले का रहने वाला है. लेकिन युवक शहर के नेहरू नगर में रहता है. युवक द्वारा हाल ही में फतेहपुर से दिल्ली और दिल्ली से कानपुर की यात्रा की गई है. युवक की ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है कि युवक ने और किन-किन शहरों में यात्रा की है.

सीएमओ आलोक रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक एंटीजन टेस्ट के दौरान संक्रमित पाया गया हैं, जिसका सैम्पल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब के अलावा शहर की लाल पैथोलॉजी, न्यू लीलामणि ,रीजेंसी, ज्ञान पैथोलॉजी, समेत अन्य डायग्नोस्टिक को निर्देश भी दिए हैं कि आरटीपीसीआर रिपोर्ट में जो भी केस पॉजिटिव आए, उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा जाए.



यह भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ एयरपोर्ट पर सतर्कता, यात्रियों को दी जा रही हिदायत

Last Updated : Dec 25, 2022, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details