उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ताज की चमकी में बारिश बनी खलनायक, नहीं कर सके पर्यटक दीदार

By

Published : Oct 9, 2022, 12:20 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 2:10 PM IST

आगरा में बारिश के चलते पर्यटकों को मायूसी हाथ लगी है, क्योंकि बरसात के कारण वह ताज की चमकी का दीदार नहीं कर पाए.

etv bharat
ताज की चमकी

आगरा: विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल की चमकी (night view of tajmahal) को देखने के लिए पर्यटकों ने टिकट तो बुक करा लिया. लेकिन, मौसम खराब होने के चलते पर्यटकों को निराशा हाथ लगी. जी हां ताजनगरी में पूरे दिन बरसात होने के चलते बादल छाए रहे. ऐसे में चांद का दीदार नहीं हो पाया. इसी के चलते पर्यटक ताजमहल की चमकी नहीं देख पाए, जिसके चलते लोगों को निराशा का सामना करना पड़ा.

दरअसल, ताजमहल को चांदनी रात में देखने के लिए काफी पर्यटक शरद पूर्णिमा का इंतजार करते हैं. एसआई की व्यवस्था के अनुसार शरद पूर्णिमा के 2 दिन पहले और 2 दिन बाद ताजमहल का पर्यटकों को दीदार कराया जाता है. लेकिन, इस बार शुक्रवार होने के चलते 7 अक्टूबर को ताजमहल बंद था. ऐसे में 8 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए यह व्यवस्था की गई थी. इसके लिए एक दिन पहले ही पर्यटकों ने पुरातत्व विभाग के कार्यालय पर टिकट बुक कराई थी. पुरातत्व विभाग ने एक रात के लिए 400 पर्यटकों का स्लॉट तय किया था, जिसकी टिकट शुक्रवार को ही बिक गई.

गुरुवार से ही आगरा में मौसम खराब चल रहा है. लगातार बारिश के चलते घने बादल हो रहे हैं. ऐसे में शनिवार को जिन पर्यटकों को ताजमहल का दीदार करना था. वह काफी निराश दिखाई दिए, जिन पर्यटकों ने ताजमहल का चांदनी रात में दीदार करने के लिए टिकट बुक कराई थी, वह लोग शनिवार सुबह से ही मौसम सही होने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, शाम होने के बाद और घने बादल हो गए और बरसात होने लगी. कई पर्यटक ताजमहल तो पहुंचे लेकिन उन्हें ताज की चमकी का दीदार नहीं हो पाया. क्योंकि घने बादलों के चलते चांद ने अपना दीदार नहीं कराया. इसकी वजह से पर्यटकों को अंधेरे में ही ताजमहल देखना पड़ा.

आगरा विकास प्राधिकरण (Agra Development Authority) ने ताजमहल के पार्श्व में स्थित मेहताब बाग पर ताज व्यूप्वाइंट का निर्माण कराया था, जो पर्यटक टिकट फुल होने के चलते ताजमहल का दीदार नहीं कर पाते. वह ताज व्यू प्वाइंट से ताज महल की चमकी का दीदार करते हैं. लेकिन इस बार मौसम खराब होने के चलते और लगातार बारिश के चलते ताज व्यू पॉइंट पर भी सन्नाटा पसरा रहा.

यह भी पढ़ें- आगरा में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Last Updated : Oct 9, 2022, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details