उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ताबड़तोड़ फायरिंग कर आरपीएफ कर्मी के बेटे की हत्या, गांव में पुलिस फोर्स तैनात

By

Published : Sep 29, 2022, 9:00 AM IST

Etv Bharat

आगरा में बुधवार देर रात रंजिश के चलते आरपीएफ कर्मी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या से गांव में तनाव है. हमलावर फरार हैं.

आगरा: जिले के अछनेरा थाना क्षेत्र के गांव कचौरा में बुधवार देर रात रंजिश के चलते आरपीएफ कर्मी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रंजिशन इस वारदात को अंजाम दिया गया. युवक की हत्या से गांव में तनाव है. हमलावर फरार हो गए हैं. पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी है. पुलिस ने बताया कि युवक घर के पास ही देवी पंडाल में लगे डीजे को बंद कराने जा रहा था. तभी रास्ते में हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. तीन गोलियां उसे लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. तनाव के चलते गांव में पुलिस फोर्स तैनात है.

बता दें कि अछनेरा थाना क्षेत्र के गांव कचौरा में जुगेंद्र (35) पुत्र गुलाब सिंह पर बुधवार रात लगभग साढ़े नौ बजे हमला हुआ. जुगेंद्र घर के पास देवी पंडाल में बज रहे डीजे को बंद कराने जा रहा था. वह डीजे के शोर से परेशान था. रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसे घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में जुगेंद्र के सीने में तीन गोलियां लगीं और वह वहीं जमीन पर गिर गया.

गोलियों की आवाज से गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर जुगेंद्र के परिजन व अन्य ग्रामीण पहुंचे. सूचना पर तत्काल अछनेरा पुलिस भी पहुंच गई. आनन-फानन में परिजन और पुलिस गंभीर हालत में जुगेंद्र को आगरा लेकर आए. लेकिन, रास्ते में ही जुगेंद्र ने दम तोड़ दिया. जुगेंद्र की मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया. इसके चलते गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. एसपी ग्रामीण पश्चिम (आगरा) सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि डीजे बंद कराने को लेकर जुगेंद्र का विवाद हुआ था. इसमें गांव के ही रवि ने जुगेंद्र को गोली मारी है. परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:बहराइच से पीएफआई के सदस्य को उठा ले गई एसटीएफ, तीन फरार

बता दें कि अछनेरा के गांव कचौरा में जुगेंद्र की हत्या रंजिशन की गई है. एक माह पहले थाना अछनेरा क्षेत्र में फरह रोड पर गोलीकांड हुआ था. इसमें गांव कचौरा के एक युवक को गोली लगी थी. तब जुगेंद्र पर शक जताया गया था. गोलीकांड में घायल हुए युवक का पक्ष जुगेंद्र से रंजिश मान बैठा था. परिजनों ने भी पुलिस को बताया कि उन्हें डर था कि जुगेंद्र पर हमला हो सकता है. इसलिए वह घर में ही रहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details