उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

15 अगस्त को मस्जिद में राष्ट्रगान का विरोध, FIR दर्ज

By

Published : Aug 18, 2021, 11:43 AM IST

Updated : Aug 18, 2021, 12:41 PM IST

15 अगस्त को आगरा की शाही जामा मस्जिद पर झंडा फहराने के दौरान राष्ट्रगान का विरोध किया गया था, इसके चलते मंटोला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

15 अगस्त को मस्जिद में राष्ट्रगान का विरो
15 अगस्त को मस्जिद में राष्ट्रगान का विरो

आगरा :ताजनगरी की शाही जामा मस्जिद में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के विरोध के मामले में शहर मुफ़्ती और उनके बेटा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस्लामिया लोकल एजेंसी के अध्यक्ष असलम कुरैशी की शिकायत पर मंटोला थाना में मुकदमा हुआ है. पुलिस ने बताया कि, शहर मुफ़्ती मजीदुल कुददूस खुबैब रूमी और हम्मदुल कुददूस के खिलाफ राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम1971 की धारा 3, सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस बारे में हिंदूवादी संगठनों ने मंगलवार को शहर मुफ़्ती के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के लिए प्रदर्शन किया था. एसएसपी और मंटोला थाना में शिकायत भी दी गई थी.


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शाही जामा मस्जिद में स्थित मदरसा में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी और इस्लामिया लोकल एजेंसी के अध्यक्ष असलम कुरैशी ने बच्चों के साथ ध्वजारोहण किया था. यहां पर ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान भी गाया गया. शहर के कुछ लोगों को यह रास नहीं आया. इस मामले में शहर मुफ्ती मजीदुल कुददूस खुबैब रूमी ने एक ऑडियो जारी करके अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. इसे गुनाह हराम का काम और गुनाह-ए-कबीरा बताया था. इसके बाद से ही मामला गरमाया हुआ है.

इसे भी पढ़ें- पद से हटाए गए शहर मुफ्ती, हिंदूवादी संगठन ने किया प्रदर्शन



बता दें कि, स्वतंत्रता दिवस पर जामा मस्जिद में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के विरोध को लेकर हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश हैं. मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों ने खूब हंगामा किया. शहर मुफ्ती के विरोध में पदर्शन किया. शहर मुफ्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की जिला प्रशासन और पुलिस ने मांग की है. हिंदूवादी संगठन ने मंटोला थाना पर हंगामा करके तहरीर भी दी है है. वहीं, इस्लामिया लोकल एजेंसी के अध्यक्ष असलम कुरैशी ने धमकी मिलने पर जान का खतरा बताते हुए मंटोला थाना और पुलिस प्रशासन से अपनी शिकायत की है.

Last Updated : Aug 18, 2021, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details