उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में दौड़ेगी मेट्रो, जानिए पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 दिसंबर को आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आगरा के पास पुरातन पहचान तो हमेशा रही है. अब इसमें आधुनिकता का नया आयाम जुड़ रहा है. पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातों पर देखिए ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट.

आगरा मेट्रो रेल परियोजना
आगरा मेट्रो रेल परियोजना

By

Published : Dec 7, 2020, 9:50 PM IST

आगरा:पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअल शिलान्यास कर आगरा की जनता को मेट्रो का तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में मेक इन इंडिया पर जोर दिया. कोरोना कोरोना वैक्सीन और कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पीएम ने जनता से मास्क लगाने और दो गज की दूरी रखने की अपील की. पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातों पर देखिए ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट.

पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें
  • सैकड़ों वर्षो का इतिहास संजोए यह शहर आगरा अब 21वीं सदी के साथ कदम ताल मिलाने के लिए तैयार है. आगरा में मेट्रो से इंटरनेशनल, नेशनल और लोकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
  • शहरों का जीवन आसान बनाने के लिए अत्याधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर हाउसिंग पर चौतरफा काम चल रहा है. आगरा से ही प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई थी. अब तक शहरी गरीबों के लिए एक करोड़ से ज्यादा घर स्वीकृत हो चुके हैं. लगभग 12.5 लाख से ज्यादा शहरी लोगों को 28 हजार करोड़ रुपए की मदद भी की जा चुकी है.
  • मेट्रो नेटवर्क के मामले में भी भारत आत्मनिर्भर बन रहा है. देश में मेट्रो कोच भी मेड इन इंडिया के तहत बनाए जा रहे हैं.
  • आगरा जैसे छोटे शहरों में मेट्रो का काम तेजी से शुरू हो रहा है. सरकार का छोटे शहरों के विकास पर भी ध्यान है.
    मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते पीएम मोदी
  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों में आत्मनिर्भरता तेजी से बढ़ रही है. आत्मनिर्भर होने के लिए पश्चिमी यूपी के पास हर चीज है. यहां की भूमि उपजाऊ है. किसान मेहनती है. पशुधन के मामले में भी यह क्षेत्र देश में अग्रणी है. यहां दुग्ध उद्योग के लिए बेहतर संभावनाएं हैं. पश्चिमी यूपी के शहर सर्विस सेक्टर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी आगे बढ़ रहे हैं. पश्चिमी यूपी का सामर्थ्य और बढ़ रहा है.
  • स्वदेश दर्शन और प्रसाद जैसी योजना के माध्यम से टूरिस्टों को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार के प्रयासों से भारत अब ट्रैवल और टूरिज्म काम्पटेटिवनेस इंडेक्स में 34 वें नंबर पर आ गया है. जबकि, 2013 में भारत का इसी इंडेक्स में 65 वीं रैंक थी.
    आगरा मेट्रो रेल परियोजना
  • अमृत योजना मिशन के तहत देश के सैकड़ों शहरों में पानी, सीवर जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड किया जा रहा है. शहरों में सार्वजनिक टॉयलेट की बेहतर सुविधाएं, वेस्ट मैनेजमेंट की आधुनिक व्यवस्था के लिए स्थानीय निकायों को मदद की जा रही है.
  • टूरिज्म सेक्टर में बेहतर कनेक्टिविटी मिले इसलिए लोकल टूरिज्म पर भी पूरा फोकस है. विश्व प्रसिद्ध ताजमहल जैसी धरोहर के आस-पास भी आधुनिक सुविधाएं बढ़ाने पर काम किया जा रहा है, जिससे पर्यटकों की सहूलियतें और बढ़ सकें.
  • 14 लेन के एक्सप्रेस वे पर जल्द ही वाहन फर्राटा भरने लगेंगे. गंगा एक्सप्रेसवे को पहले ही योगी सरकार स्वीकृत दे चुकी है. हमें दिक्कत थी कि, पैसा कहां से आएगा के लिए इसके चलते प्रोजेक्ट अटके के रहते थे. नई शुरुआत के लिए हमारी सरकार ने उतना ही ध्यान दिया है. कनेक्टिविटी पर पहले कभी इतना खर्च नहीं हुआ. देश को बेहतर बनाने के लिए विदेशी निवेश को आसान बनाया गया है. यह कदम उठाना जरूरी था.
  • चुनाव के नतीजों में जनता का विश्वास झलक रहा है. हैदराबाद में जनता ने विश्वास जताया है. देशवासियों की खुशी नए-नए काम करने की हिम्मत देती है. नए-नए काम जनता के विश्वास से पूरे हो रहे हैं.
  • कोरोना का टीका बन गया है. इस बारे में वैज्ञानिकों से बात हुई है. तब तक सावधान और सतर्क रहना पड़ेगा. हमें मास्क लगाना है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 2 गज की दूरी बहुत जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details