उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मैरिज होम में ले जाकर सिपाही ने युवती से किया दुष्कर्म, जूतों से पीटा और बनाया अश्लील वीडियो, अब गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 10:24 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 10:46 PM IST

आगरा में एक पीएसी सिपाही (PAC constable accused of rape) युवती को मैरेज होम में अपने साथ ले गया था. यहां सिपाही ने युवती के साथ रेप कर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
रेप का आरोपी पीएसी सिपाही गिरफ्तार

एसीपी अछनेरा राजीव सिरोही ने दी जानकारी.

आगरा: जिले की थाना मलपुरा पुलिस ने रेप के आरोपी पीएसी के सिपाही को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सिपाही ने बिल चुकाने के बहाने एक मैरिज होम में ले जाकर युवती की के साथ रेप किया था. इसके साथ ही विरोध करने पर युवती की जूतों से पिटाई की थी. पीड़िता की शिकायत पुलिस ने शुक्रवार देर शाम मुकदमा दर्ज किया था. शनिवार को आरोपी सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


एसीपी अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया कि थाना मलपुरा में युवती ने 17 नवंबर को रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता के अनुसार बीते 16 नवंबर की शाम 8 बजे वह काम से घर लौट रही थी. तभी रास्ते में गांव का ही कानपुर में तैनात पीएसी सिपाही योगेश मिल गया. पीड़िता को बाइक सवार सिपाही ने रोक लिया. सिपाही योगेश ने युवती से कहा कि आपकी शादी के लिए जो मैरिज होम बुक किया गया था, हम दोनों साथ जाकर उसका बिल चुकता कर देते हैं.

इसे भी पढ़े-दरवाजा तोड़कर महिला मजिस्ट्रेट के घर में घुसा नायब तहसीलदार, गला दबाया, रेप की कोशिश

आरोपी युवक पीड़िता के गांव का ही था. इसलिए विश्वास कर युवती सिपाही योगेश की बाइक पर सवार होकर क्षेत्र में स्थित मैरिज होम पहुंची. आरोप है कि मैरिज होम संचालक कमरा दिखाने के बहाने सिपाही और युवती को कमरे के अंदर ले गया. इसके बाद कमरे में युवती और सिपाही को बंद कर चला गया. जिसके बाद योगेश ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. रेप के बाद सिपाही युवती को धमका कर और वर्दी का रौब दिखाकर घर के पास छोड़कर फरार हो गया. युवती ने सारी घटना अपने मंगेतर को बताई. जिसके बाद दोनों ने थाना मलपुरा जाकर आरोपी पीएसी सिपाही योगेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पीड़िता ने दर्ज एफआईआर में बताया कि आरोपी योगेश कुमार ने विरोध करने पर अश्लील वीडियो भी अपने मोबाइल से रिकॉर्ड की थी. इसके साथ ही सिपाही ने जूते से उसकी पिटाई की थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद थाने में तैनात महिला एसआई ने पीड़िता के बयान दर्ज किए थे.

यह भी पढ़े-गोंडा में किशोरी का अपहरण कर रेप, धर्म परिवर्तन का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Nov 18, 2023, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details