उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा मणप्पुरम गोल्ड डकैती कांड: इनामी बदमाश संतोष जाटव गिरफ्तार, मिला 1 किलो सोना

By

Published : Jul 23, 2021, 9:10 AM IST

आगरा पुलिस ने मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी डकैती कांड में फरार 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश संतोष जाटव को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के साथ मुठभेड़ में संतोष के पैर में गोली लगी. जिसे इलाज के लिए एसएनएमसी की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है.

बदमाश संतोष जाटव.
बदमाश संतोष जाटव.

आगरा:आगरा पुलिस ने शुक्रवार सुबह कमलानगर थाना क्षेत्र में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी डकैती कांड में फरार 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश संतोष जाटव को गिरफ्तार कर लिया गया. वह बाइक पर सवार था. पुलिस के रुकवाने पर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. बचाव में पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की. जिसमें बदमाश संतोष के पैर में गोली लगी. उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. पुलिस को बदमाश के कब्जे से एक थैला मिला है. जिसमें करीब 65 हजार रुपये और करीब एक किलोग्राम सोने की ज्वैलरी है.

एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि, कमलानगर शाखा स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में डकैती डालने वाले फरार मास्टर माइंड हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र उर्फ लाला और उसके साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. इसके लिए पुलिस की 6 टीमें लगातार बदमाशों की तलाश में लगी हैं.

शुक्रवार तड़के कमलानगर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर में पुलिस चैकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया. उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक ने बाइक दौड़ा दी. पुलिस ने घेराबंदी की तो बाइक सवार ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई. पकड़े गए बदमाश का नाम संतोष जाटव बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये भी कमलानगर की मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की डकैती में शामिल था. उसके पास से 65 हजार रुपये और करीब एक किलोग्राम सोने के गहने मिले हैं. उसे उपचार के लिए एसएनएमसी की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है.

ये है मामला
17 जुलाई 2021 को दिनदहाड़े कमला नगर स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा में 5 बदमाशें ने करीब साढ़े 9 करोड़ का डाका डाला था. पुलिस ने वारदात के बाद घेराबंदी की. ज्वैलरी में जीपीएस से लोकेशन मिलने पर एत्मादपुर में खंदौली माग पर पुलिस और लूट की वारदात करके भागे 2 बदमाशों की भिड़ंत हो गई. जहां दोनों से तरफ चली गोलियों में फिरोजाबाद निवासी मनीष पांडेय और निर्दोष सिंह घायल हो गया था. दोनों ने मेडिकल स्टोर से पुलिस पर गोलियां चलाईं थीं. इलाज के दौरान मनीष और निर्दोष की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के पास मिले बैग से खंगाला तो 7 किलोग्राम से ज्यादा सोने के गहने और रुपये बरामद हो गए. वहीं, फरार बदमाश प्रभात भी पुलिस के सामने सरेंडर कर चुका है.

1 लाख का इनामी 'लाला'
एडीजी राजीव कृष्ण ने मणप्पुरम गोल्ड डकैती कांड के मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर नरेंद्र उर्फ लाला पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. लाला और उसके साथी अंशुल, रेनू शर्मा और अन्य पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. आगरा पुलिस की 6 टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं. दिल्ली-एनसीआर में भी पुलिस टीमें खोजबीन कर रही हैं.

बता दें कि, एक लाख रुपये का इनामी फरार हिस्ट्रीशीटर लाला बेहद शातिर है. पहले ही उसके दो भाई भी पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं. वहीं, एक भाई और बहन का भी आपराधिक इतिहास है. अभी दोनों जेल में हैं. वहीं, पुलिस से बचने में लाला माहिर है. आगरा पुलिस को अब यह आशंका हुई है कि लाला किसी दूसरे मुकदमे में जेल जा सकता है. इसलिए आगरा पुलिस अधिकारियों ने उसे पकड़ने के लिए आसपास के जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया है.

इसे भी पढे़ं-मणप्पुरम गोल्ड लोन डकैती कांड : मास्टरमाइंड की तलाश में दिल्ली NCR में पुलिस, इधर एक ने किया समर्पण

ABOUT THE AUTHOR

...view details