उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने का आरोप, तीन छात्र निलंबित

By

Published : Oct 26, 2021, 9:28 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 4:12 PM IST

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मैच के दौरान 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan Team) की जीत पर खुशियां मनाने के आरोप में आगरा के आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों को निलंबित कर दिया गया.

कश्मीरी छात्रों के खिलाफ हिंदूवादी नेता.
कश्मीरी छात्रों के खिलाफ हिंदूवादी नेता.

आगरा:टी-20 किक्रेट वर्ल्डकप (T20 World Cup) मैच के दौरान 24 अक्टूबर को पाकिस्तान किक्रेट (Pakistan Team) टीम की जीत और भारतीय टीम (Indian Team) की हार पर जश्न मनाने का मामला आगरा के आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज से सामने आया था. आरोप था कि पाकिस्तान की जीत पर कश्मीर के कुछ छात्रों ने जश्न मनाया और भारत विरोधी नारे लगाए. मामला सामने आने के बाद आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों को निलंबित कर दिया गया.

पाकिस्तान की जीत पर छात्रों के जश्न मनाने का कथित वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई. इस पर भाजपा और हिंदुवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने पुलिस और इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन से आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए शिकायत की. इस पर मंगलवार शाम को पुलिस टीम इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंची और आधा दर्जन से अधिक छात्रों को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू की.

जानकारी देते एसपी सिटी विकास कुमार

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट के आधार पर भाजपा नेता शैलू पंडित की शिकायत मिली है, जिसके आधार पर विधिक कार्रवाई और एफआईआर दर्ज की जा रही है. वहीं भाजपा युवा मोर्चा आगरा महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान की जीत पर छात्रों द्वारा देश विरोधी नारे लगाए जाने की जानकारी मिली थी. इसके बाद वह भाजपा युवा मोर्चा के बृज क्षेत्र मंत्री गौरव राजावत के साथ आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे और इस बारे में कॉलेज प्रबंधन से बातचीत की. फिर सीओ लोहामंडी को इसकी जानकारी दी और आरोपी छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. हालांकि. कॉलेज प्रबंधन ने कथित तीन आरोपी छात्रों को निलंबित करने की बात कही है.


आरबीएस कॉलेज के निदेशक डॉ. बीएस कुशवाह ने बताया कि 24 अक्टूबर को पाकिस्तान की जीत पर कुछ छात्रों ने अपने स्टेटस लगाए. यह मामला संज्ञान में आने पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने जांच की, जिसमें तीन छात्रों के नाम सामने आए. प्रथम दृष्टया प्रॉक्टोरियल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर तीनों छात्रों को संस्थान ने सस्पेंड कर दिया.

इसे भी पढ़ें-राकेश टिकैत का आरोप: बीजेपी ने 'पाक' से मैच फिक्सिंग कर टीम इंडिया को हराया

Last Updated : Oct 28, 2021, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details