उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भारतीय महिला क्रिकेट टीम, संतों और कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधिमंडल ने देखा ताज, जमकर खिंचवाई तस्वीर

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 9:17 PM IST

आगरा में ताजमहल का दीदार (women cricketer Taj Mahal tour) करने के लिए गुरुवार को कई वीआईपी और वीवीआई मेहमान पहुंचे. महिला क्रिकेट टीम ने भी ताज को देखा.

आगरा
आगरा

आगरा :मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने गुरुवार को दिनभर वीवीआईपी मेहमान पहुंचते रहे. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों ने भी ताजमहल का दीदार किया. महिला क्रिकेटर ने खूब फोटोग्राफी और रील बनाई. ताजमहल देखने के लिए बीएपीएस स्‍वामीनारायण संस्‍था के संतों का दल भी पहुंचा. संतों ने ताजमहल के इतिहास और उसकी पच्चीकारी को देखा. इसके साथ ही कोरिया गणराज्य से आए प्रतिनिधिमंडल ने भी ताजमहल का दीदार किया.

कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधिमंडल ने किया ताज का दीदार.

ट्रेन लेट होने पर ताज देखने पहुंची टीम :बता दें कि, ताजमहल का दीदार करने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम आगरा पहुंची. टीम लखनऊ जा रही थी. टूंडला रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी. किसी कारणवश ट्रेन लेट हुई तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 19 महिला खिलाड़ियों का दल दल ताजमहल का दीदार करने पहुंच गया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्मृति मंदना, कप्तान हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा और हरलीन देओल आदि ने ताज को देखा.

महिला क्रिकेट टीम ने जमकर खिंचवाईं तस्वीरें.

पर्यटकों ने खिलाड़ियों के साथ ली सेल्फी :ताजमहल परिसर में पहुंचते ही पर्यटकों ने महिला क्रिकेटरों को पहचान लिया. उनके साथ सेल्फी ली. पर्यटकों की भीड़ देखकर सीआईएसएफ के जवानों ने महिला क्रिकेटर को सुरक्षा घेरे में ले लिया. राॅयल गेट से लेकर सेंट्रल टैंक पर महिला क्रिकेटर ने खूब सेल्फी ली. फोटो खींचे और खिंचवाएं. इसके साथ ही खूब रील बनाईं. ताजमहल पर खूब मस्ती की. समय की कमी के चलते महिला क्रिकेटर ताजमहल के मुख्य गुंबद को देखे बगैर भी बाहर निकल आईं.

लोगों ने खिलाड़ियों के साथ सेल्फी भी ली.

110 संतों ने भी देखा ताज :मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने बीएपीएस स्‍वामीनारायण संस्‍था के संतों का दल पहुंचा. संतों के दल में 110 संत शामिल थे. संतों का दल आगरा में गुरुवार सुबह शिल्पग्राम पहुंचा. जहां से गोल्फ कार्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट पहुंचे. पर्यटन थाना पुलिस ने संतों के दल को ताजमहल का दीदार कराया. करीब दो घंटे तक संत ताजमहल में रहे. उन्होंने ताजमहल के इतिहास, उसकी पच्चीकार को बारीकी से देखा. इस दौरान संत बेहद खुश नजर आए. खूब फोटोग्राफी
कराई.

110 संतों ने भी किया ताज का दीदार.


कोरिया गणराज्य के प्रतिनधिमंडल ने भी देखा ताज :कोरिया गणराज्य का प्रतिनधिमंडल भी आगरा पहुंचा. शिल्पग्राम से कोरिया गणराज्य की 21वीं नेशनल असेंबली के अध्यक्ष किम जिनप्यो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ताजमहल के पूर्वी गेट पर पहुंचा. सुरक्षा व्यवस्था के साथ पर्यटन थाना पुलिस, सीआईएसएफ के जवानों ने प्रतिनिधिमंडल को ताजमहल का दीदार कराया. ताजमहल में कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधिमंडल ने खूब फोटोग्राफी कराई. राॅयल गेट के साथ ही सेंट्रल टैंक पर खूब फोटो खिंचवाए. इसके साथ ही ताजमहल के इतिहास, मुगल शहंशाह शाहजहां और मुमताज की प्रेम कहानी को लेकर तमाम सवाल टूरिस्ट गाइड से पूछे. इसके साथ ही ताजमहल की पच्चीकारी भी देखकर हैरान रह गए. उन्होंने ताजमहल की पच्चीकारी की खूब फोटोज खींची हैं.

यह भी पढ़ें :मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने देखा ताजमहल, बोलीं- इसकी सुंदरता का जवाब नहीं, अपनी ओर खींच लाता है

Taj Mahal के पीछे बसेगी टेंट सिटी, पर्यटकों का रोमांच होगा दोगुना

ABOUT THE AUTHOR

...view details