उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रपति से की सुरक्षा की मांग, राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

By

Published : Jun 16, 2022, 4:09 PM IST

आगरा में हिंदूवादी संगठनों ने देश में शांति सौहार्द को बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग की, राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर ऐसे उपद्रवियों की एनआईए से जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

etv bharat
आगरा में हिंदूवादी संगठनों की रैली

आगरा:कुछ समय से देश में शांति सौहार्द को बिगाड़ने की लगातार कोशिश की जा रही है. जिसपर हिंदूवादी संगठनों में कड़ा विरोध जताया . ताज नगरी के कस्बा खेरागढ़ में गुरुवार दोपहर दर्जनों की संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित होकर कस्बे में पैदल मार्च निकाला. पैदल मार्च करते हुए लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे. वहां बैठकर उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके बाद जिले की फिजा बिगाड़ने की कोशिश करने वाले संगठनों को चिन्हित करने की मांग की. जिससे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.


विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व पर देश भर में आंतकवादी गतिविधियों के खिलाफ पैदल मार्च निकाला जा रहा है. इस दौरान ब्रज प्रांत संयोजक बजरंग दल दिग्विजय नाथ तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता साथ निकले. जो कस्बे में पैदल मार्च और हाथों में झंडा लिए नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे. वहां एसडीएम अनुज नेहरा और सीओ महेश कुमार के समक्ष खड़े हुए. सभी ने एक सुर में शांति पूर्ण ढंग से हनुमान चालीसा का पाठ किया. उसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति से अपनी सात बिंदुओं पर मांग करने वाला एक ज्ञापन सौंपा.

उन्होंने बताया है कि बीते कुछ समय से देश भर में इस्लामिक कट्टरता बढ़ती जा रही है. जो एक योजनापूर्वक तरीके से देश की फिजा बिगाड़ रही है. हिंदुओं पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि श्रीराम नवमी और हनुमान जयंती पर देशभर में शोभायात्राओं पर पथराव किया जाती है. जिसके कारण तनावपूर्ण स्थिति बन जाती है. उसपर नियंत्रण करने के लिए कर्फ्यू लगाना पड़ता है. हिंदू देश में अपने आराध्य देवों की शोभायात्रा नहीं निकल पा रहे है. जबकि हिजाब विवाद पर कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या कर दी गई. उसके बाद भी अनेकों स्थानों पर हिंदुओं पर जानलेवा हमले हुए.

यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: यूपी सरकार अग्निवीरों को सेवा के बाद देगी नौकरियों का मौका

ताजा मामला नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयान को लेकर है. जहां शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से हमले किए गए. हिंदू घरों, दुकानों, वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस बल पर जानलेवा हमले हुए. लोगों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है. कानून को लोगों ने मजाक बना दिया है. कई राज्यों की सरकारें ऐसे लोगों के साथ खड़ी भी हैं. इसपर हिंदू संगठनों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर ऐसे उपद्रवियों की एनआईए से जांच कराकर कानूनी कार्रवाई चाहता है. इस दौरान जिलाध्यक्ष रविन्द्र परमार, जिला मंत्री अचल रावत, जिला संपर्क प्रमुख सतेंद्र भारद्वाज, विपिन सिंघल, विनय गर्ग, धर्मेंद्र सिकरवार, जीतेश ठाकुर, मुनेश चौहान, रवि श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details