उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा: ताजमहल के पास फटी ग्रीन गैस पाइप लाइन, टला बड़ा हादसा

By

Published : Jun 22, 2019, 7:22 PM IST

जिले में ग्रीन गैस पाइप लाइन फटने से हड़कंप मच गया. दरअसल खुदाई के दौरान गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड ने गैस पाइप लाइन के रिसाव को बंद कर दिया.

घटनास्थल पर जमा भीड़.

आगरा: ताजमहल के पास फतेहाबाद रोड पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रही खुदाई के दौरान ग्रीन गैस प्राइवेट लिमिटेड की पाइप लाइन फट गई. वहीं पाइप से गैस लीक होते ही आस-पास भगदड़ मच गई. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड और गैस कंपनी की टीम ने समय रहते लीकेज को ठीक कर दिया.

गैस पाइप लाइन फटने की घटना की जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शी.

जानें कैसे फटी गैस पाइन लाइन

  • गैस पाइप लाइन फटने की घटना ताजमहल के निकट बसई चौकी के सामने फतेहाबाद रोड की है.
  • ताजनगरी फेस वन और टू में ग्रीन गैस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा घरों में ग्रीन गैस सप्लाई होती है.
  • ग्रीन गैस सप्लाई के लिए भूमिगत पाइप लाइन बिछाई जाती है.
  • वर्तमान में यहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कार्य चल रहा है.
  • जेसीबी से सड़कों के किनारे खुदाई कराई जा रही है.
  • खुदाई के दौरान शनिवार को जेसीबी की चोट से गैस की पाइप लाइन फट गई.
  • तेज आवाज के साथ फटी पाइप से गैस लीक होने लगी.
  • गैस पाइप लाइन फटने की सूचना पर आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया.
  • लोगों ने गैस पाइप लाइन फटने की सूचना फायर ब्रिगेड और कंपनी को दी.
  • फायर ब्रिगेड और ग्रीन गैस कंपनी की टीम ने गैस लीकेज को समय रहते बंद कर दिया.
  • समय रहते अगर पाइन लाइन को दुरुस्त न किया जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details