आगरा:जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव अरनोटा के पास पिनाहट-अरनोटा मार्ग पर एक शादी समारोह में हंगामा हो गया. जहां शादी में पहुंची पहली पत्नी को देखकर हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिकायत पर शादी को रुकवाया तो दूल्हा बारात लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं पहली पत्नी महिला ने पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों को अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव भूपालपुरा से बसई अरेला के गांव अरनोटा के पास पिनाहट-अरनोटा मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार की रात दूल्हा अपनी बारात को लेकर पहुंचा था. जहां धूमधाम से शादी समारोह चल रहा था. घराती-बराती शादी कार्यक्रम में व्यस्त थे.
बारात लेकर आया दूल्हा शादी के मंडप में बैठा हुआ था और शादी की रस्में पूरी हो रही थी तभी शादी रचा रहे युवक की पहली पत्नी को उसके पति की दूसरी शादी होने की जानकारी मिली. जिस पर वह जैतपुर ब्लॉक के एक गांव निवासी युवती अपने परिजनों के साथ अरनोटा पहुंच गई और शादी में हंगामा खड़ा कर दिया. शादी रुकवाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम सहित महिला हेल्पलाइन एवं स्थानीय बसई जिला पुलिस को सूचना दी. इस दौरान दूसरी पत्नी ने शादी के मंडप में जमकर हंगामा किया और छिपकर शादी कर रहे पति को जमकर खरी-खोटी सुनाई. जहां दूल्हा पक्ष घराती और बारातियों ने शादी में खलल पड़ते देख पहली पत्नी युवती और उसके परिजनों पर हमला बोल दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की गई.