उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भाजपा नेता के घर फायरिंग व तोड़फोड़, यह है पूरी वारदात..

By

Published : Feb 13, 2022, 3:10 PM IST

आगरा के पिनाहट थानाक्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में (Firing At BJP Leader House) शनिवार की रात कुछ शरारती तत्वों ने भाजपा नेता के घर पर गाली गलौज और गाड़ी में तोड़फोड़ की. इसके बाद फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
भाजपा नेता के घर फायरिंग व तोड़फोड़

आगरा: पिनाहट थानाक्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में (Firing At BJP Leader House) शनिवार की रात कुछ शरारती तत्वों ने भाजपा नेता के घर पर गाली गलौज और गाड़ी में तोड़फोड़ की. इसके बाद फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. इस दौरान भाजपा नेता के परिजनों ने किसी तरह अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि पिनाहट कस्बे के टीचर्स कॉलोनी निवासी डॉ. सतीश जादौन भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और सक्रिय कार्यकर्ता हैं. शनिवार की रात को आधा दर्जन से अधिक शरारती तत्वों ने उनकी गली में घर के सामने आकर गाली-गलौच करने लगे. यह सुनकर सतीश जादौन और उनके परिजनों की नींद खुल गई. इसी दौरान शरारती तत्वों के घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ करने लगे.

आरोप है कि विरोध करने पर भाजपा नेता के घर पर उन्होंने पथराव किया और जमकर फायरिंग की. दहशत में आए भाजपा नेता डॉ. सतीश जादौन ने अपने परिवार सहित घर में छिपकर जान बचाई और पुलिस कंट्रोल रूम को हमले की सूचना दी. सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक वो मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-लड़का समझ किया अपहरण, निकली लड़की तो दुष्कर्म के प्रयास में कर दी हत्या

वहीं भाजपा नेता डॉ. सतीश जादौन ने पुलिस के देर से पहुंचने की बात बताई. उन्होंने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है. उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद कार्रवाई का आश्वाशन मिला है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details