उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गन्ने के खेत में लगी आग, 6 बीघे की फसल खाक

By

Published : Apr 6, 2021, 2:05 PM IST

आगरा के कंचनपुर गांव निवासी किसान रनवीर के गन्ने के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से खेत में खड़ी फसल खाक हो गई. इससे किसान को बड़ा नुकसान हुआ है.

आगरा में गन्ने के खेत में लगी आग .
आगरा में गन्ने के खेत में लगी आग .

आगरा:गर्मी का मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी हैं. सोमवार को जिले के सैंया थाना क्षेत्र स्थित कंचनपुर गांव निवासी किसान के गन्ने के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से खेत में खड़ी फसल खाक हो गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड और थाना पुलिस पहुंच गई.

आगरा में गन्ने के खेत में लगी आग .

इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद: गन्ने की फसल में लगी आग, किसान के नुकसान से लोगों में गुस्सा

दोपहर में लगी आग
मामला सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे का है. किसान रनवीर पुत्र श्रीकिशन के खेत में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. किसान ने स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. हवा के झोंकों से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. धीरे-धीरे आग ने 6 बीघे की फसल को चपेट में ले लिया. हालांकि, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी. पीड़ित किसान रनवीर सिंह ने बताया कि आग से उसे बहुत नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details