उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुस्कुराइए! ताजनगरी नहीं, 'जलनगरी' में हैं आप...

By

Published : Jul 31, 2021, 7:59 AM IST

ताजनगरी आगरा सैलानियों के लिए पर्यटन के लिहाज से पहली पसंद है. लोग ताज का दीदार करने आते भी बड़ी दूर-दूर से हैं. नगर निमग आगरा भी शहर को स्मार्ट सिटी और नवीन आगरा बनने के दावे भी खूब करते हैं, मगर इन दावों की पोल महज दो घंटे की बारिश ने खोल कर रख दी. जहां, बरसात के बाद सड़कें नदियां बन गईं और नाले-नालियां ओवर फ्लो हो गए. ऐसा लग रहा था कि, ताजनगरी नहीं यह जल नगरी है.

'ताजनगरी' नहीं, 'जलनगरी'
'ताजनगरी' नहीं, 'जलनगरी'

आगरा: दो घंटे की बारिश ने आगरा स्मार्ट सिटी और नवीन आगरा के दावों की पोल खोल दी. आगरा में मलिन बस्ती से लेकर पाॅश काॅलोनी तक जल भराव हो गया. नाले-नालियां ओवर फ्लो हो गए. जिससे गंदा पानी सड़कों पर आ गया और सडकें नदियां बन गईं. बारिश के बाद ऐसा लग रहा था कि, यह ताजनगरी नहीं, जल नगरी हैं. जहां पर सडकें नाले और नदियां बन गईं.

'ताजनगरी' या 'जलनगरी'


नगर निगम के नगर आयुक्त निखिल टी. फुंडे और महापौर नवीन जैन ने बारिश से पहले आगरा के सभी छोटे-बड़े नाले और नालियां साफ कराने का दावा किया था. मगर, महापौर नवीन जैन और नगर निगम अधिकारियों के दावों की पोल शुक्रवार दोपहर दो घंटे की बारिश ने खोल कर रख दी. नाले और नालियों की सही से सफाई तक नहीं हुई. इतना ही नहीं, आगरा महापौर नवीन जैन के सड़के जलभराव मुक्त कराने के दावे की पोल खुल गई, जब कहरई मोड़ पर शुक्रवार देर शाम नालियां उफनाती हुई दिखी. बारिश के कारण सड़क पर जलभराव हो गया. सड़क पर भरे बारिश के गंदे पानी में एक युवक नाव चला रहा था. वहां से गुजर रहे एक कार सवार ने नाव चला रहे युवक का वीडियो बना कर, उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जो खूब ट्रेंड कर रहा है.

'ताजनगरी' या 'जलनगरी'
वहीं, बारिश के बाद नाले और नालियों के उफान पर आने से सड़कों पर पानी बहने लगा. यमुना किनारा रोड, आगरा-दिल्ली हाइवे, देवरी रोड, मदिया-कटरा रोड, मारूती स्टेट रोड, अवधपुरी रोड, कलाल खेरिया रोड सहित अन्य सकडों पर जल भराव हो गया. जल भराव इतना हो गया कि जाम के हालात बन गए. वहीं, अंबेडकर पुल के पास जलभराव से लंबा जाम लग गया. जहां पर लोग बारिश में खडे़ रहे.
'ताजनगरी' या 'जलनगरी'
आगरा में टेढी बगिया, नुनिहाई, शाहदरा, देवरी रोड, ताजगंज और अन्य स्थान पर बारिश का पानी घरों में घुस गया. क्योंकि, बारिश से नाले और नालियों में उफान आ गया. जिससे मकान के दरवाजों को पार कर बारिश का पानी घरों में धुस गया. इसके साथ ही बिजली घर और सुभाष बाजार में भी बारिश के पानी से व्यापारियों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई. हालात ऐसे बने कि लोगों ने बाल्टियों से घर और दुकान से पानी निकाला.
'ताजनगरी' या 'जलनगरी'
वहीं, नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि, अधिक बारिश की वजह से कहीं-कहीं जलभराव हुआ था. नगर निगम की ओर से जलभराव को देखते हुए 25 स्थानों पर पंंप सेट लगाए गए हैं. जहां भी जलभराव हुआ है. वहां पर व्यवस्थाएं सुधारी जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details