उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा: मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने किया पैदल मार्च, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 7, 2020, 3:02 AM IST

यूपी के आगरा जिले में किसानों और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधान सभा एत्मादपुर में दस किलोमीटर पैदल मार्च कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने ज्ञापन में बिना जांच के एक समान मुआवजे की मांग की.

etv bharat
दस किलोमीटर पैदल मार्च कर मुआवजे की मांग

आगरा: विधान सभा एत्मादपुर के गांव नगला गोल से एत्मादपुर तहसील प्रांगण तक सपा नेता दिनेश यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को दस किलोमीटर पद यात्रा का आयोजन किया गया.

दस किलोमीटर पैदल मार्च कर मुआवजे की मांग

इसमें कई किसानों के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने एत्मादपुर एसडीएम ज्योति राय को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में मांग की है कि किसानों को 10 दिन के अंदर एक लाख रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाए.

किसानों को एक सामान दिया जाए मुआवजा

सपा नेता दिनेश यादव का कहना है कि हाल ही में हुई बरसात से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जिससे लगभग 70 से 80% फसल बर्बाद हो चुकी है जिसमें किसानों की स्थिति पहले से और ज्यादा बदतर हो गई है. हमारी मांग है कि 10 दिनों के अंदर किसानों को एक लाख रुपए प्रति हेक्टेयर बिना किसी जांच-पड़ताल के मुआवजा दिया जाए, अन्यथा 10 दिन बाद एक बड़ा धरना तहसील प्रांगण में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: पूरन धनी स्वामी जी की समाधि अनिश्चितकाल के लिए बंद

मुआवजे के आकलन के लिए टीम बना दी गई है और क्षेत्रीय लेखपाल कृषि विभाग के साथ मिलकर आंकलन कर रहे हैं. जल्द रिपोर्ट लेकर शासन को भेज दी जाएगी.
- ज्योति राय, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details