उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सावधान! साइबर क्रिमिनल का नया हथियार सेक्सटॉर्शन, ऐसे बना रहे लोगों को शिकार

By

Published : Aug 18, 2021, 4:08 PM IST

आगरा में 3 माह में ऐसे 15 से ज्यादा केस पुलिस के सेक्सटॉर्शन के पहुंचे हैं. सेक्सटॉर्शन के शिकार चिकित्सक, व्यापारी, कारोबारी, नौकरीपेशा हुए हैं, जो साइबर क्रिमिनल को लाखों रुपये दे चुके हैं.

सेक्सटॉर्शन से ऐसे बचें.
सेक्सटॉर्शन से ऐसे बचें.

आगराःअनसेफ साइट पर सर्फिंग और सोशल मीडिया पर अनजान से दोस्ती करने से लोग सेक्सटॉर्शन (Sextortion) का शिकार बन रहे हैं. साइबर क्रिमिनल (Cyber Criminal) के जाल में फंसकर लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. ताजनगरी में 3 माह में ऐसे 15 से ज्यादा केस पुलिस के पास पहुंचे हैं. सेक्सटॉर्शन के शिकार चिकित्सक, व्यापारी, कारोबारी, नौकरीपेशा हुए हैं. जो साइबर क्रिमिनल को लाखों रुपये दे चुके हैं. इसके बावजूद साइबर क्रिमिनल लगातार पैसे की डिमांड कर रहे हैं. वहीं, सेक्सटॉर्शन का शिकार हुए बहुत से लोग बदनामी के डर से पुलिस के पास शिकायत भी नहीं कर रहे हैं.

एसएसपी मुनिराज जी.

ऐसे शुरू होता है सेक्सटॉर्शन का गेम
साइबर सेक्सटॉर्शन गैंग की सदस्य पुरुष या महिला व्हाट्सएप, फेसबुक या ईमेल के जरिए लोगों से संपर्क करते हैं. साइबर सेक्सटॉर्शन गिरोह के सदस्य पुरुष सोशल मीडिया पर सुंदर महिला की फोटो या गैंग की महिला सदस्य से मैसेज या फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं. सुंदर युवती की तस्वीर या दोस्ती का ऑफर देखकर लोग सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू कर देते हैं. 10 से 15 दिन सोशल मीडिया पर चैटिंग, मैसेज और हाय हेलो के बाद साइबर क्राइम गैंग की महिला फिर वीडियो कॉल का रिक्वेस्ट करती है. लोग विश्वास में आकर या आकर्षक युवती की दोस्ती के चक्कर में वीडियो कॉल रिसीव कर लेते हैं. वीडियो कॉल रिसीव करते ही उनकी मुसीबत शुरू हो जाती है.

सेक्सटॉर्शन से ऐसे बचें.


अनसेफ साइट पर सर्फिंग करने वालों को निशाना
एसएसपी मुनिराज जी का कहना है कि साइबर क्रिमिनल की नजर उन लोगों पर रहती है, जो अनसेफ साइट पर सर्फिंग करते हैं. अश्लील कंटेंट देखते या पढ़ते हैं. क्योंकि, सर्चिंग डिटेल बैकअप सॉफ्टवेयर के जरिए रिकॉर्ड होती हैं. यहां से ही साइबर क्रिमिनल ऐसे लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट और ईमेल खोज लेते हैं. इसके बाद सोशल मीडिया अकाउंट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं. मोबाइल पर चैटिंग शुरू कर देते हैं. इसके बाद साइबर क्रिमिनल का खेल शुरू करते हैं.

अश्लील कंटेंट वायरल करने की धमकी देकर वसूलते हैं रुपये
एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि सोशल मीडिया से वीडियो कॉल से कम्युनिकेशन करने पर साइबर क्रिमिनल गैंग की महिला या पुरुष फिर न्यूड फोटोज, वीडियो, सेक्स चैटिंग, न्यूड कंटेंट को जमा करके फिर गिरोह अपना खेल शुरू करता है. साइबर क्रिमिनल तमाम एविडेंस इकट्ठा करके तमाम एविडेंस सेक्सटॉर्शन के लिए जमा कर लेते हैं. इसके बाद फिर उस व्यक्ति को फोन करके धमकाया और ब्लैकमेल किया जाता है. उसकी न्यूड फोटो, वीडियो या कंटेंट के साथ ही सेक्स चैट को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर के रुपये की डिमांड की जाती है.

संकोच न करें, पुलिस से शिकायत करें
एसएसपी मुनिराज जी का कहना है कि साइबर क्रिमिनल के सेक्सटॉर्शन से लोगों से वसूली के कई मामले सामने आए हैं. पुलिस एफआईआर दर्ज करके साइबर क्रिमिनल की तलाश कर रही है. जनता से अपील है कि सेक्सटॉर्शन का शिकार साइबर क्रिमिनल की धमकी से डरें नहीं और न संकोच करें. पुलिस से शिकायत करें. ऐसे साइबर क्रिमिनल गिरोह को पकड़ा जा सके. हमने ऐसे ही कई मामले में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस की टीम इन साइबर क्रिमिनल की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें-साइबर ठगी के पीड़तों को वापस मिले रुपये, साइबर सेल ने दिखाई सक्रियता


यह बरतें सावधानी
- अनजान की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले पूरी पड़ताल कर लें.
- अनजान की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें.
- सोशल मीडिया पर अनजान से चैटिंग न करें.
- सोशल मीडिया पर अनजान से वीडियो काल न करें.
- पोर्न साइट पर सर्फिंग करने से बचें.
- केवल सेफ वेबसाइट ही खोलें.
- लाल रंग से ताला के निशान कटे होने वाली वेबसाइट न खोलें.
- साइबर क्राइम का शिकार होने पर पुलिस से संपर्क करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details