उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Love Jihad in Agra: हिंदू किशोरी को फिल्मी स्टाइल में भगा ले गया मुस्लिम युवक, धर्म छिपाकर जाल में फंसाया

By

Published : Aug 21, 2023, 7:41 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 10:25 PM IST

आगरा में एक युवक द्वारा धर्म छिपाकर लव जिहाद (Love Jihad in Agra) करने का मामला सामने आया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी को बरामद कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा: ताजनगरी में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर सोशल मीडिया से एक किशोरी से दोस्ती कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद किशोरी को लेकर फरार हो गया. किशोरी के परिजनों ने शाहगंज थाने में सोमवार को आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने छापेमारी कर किशोरी को बरामद कर लिया है.

चाय में मिलाई नींद की दवाःशाहगंज थाना की पृथ्वी नाथ पुलिस चौकी क्षेत्र निवासी किशोरी के पिता ने सोमवार को भाजपा नेता गौरव राजावत को बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को छोटू मेवाती नाम का युवक राहुल बनकर फेसबुक पर दोस्ती की. अपना धर्म छिपाते हुए उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर चोरी छिपे मुलाकात करने के दौरान उसे घुमाने लगा. इसी दौरान 19 अगस्त की शाम छोटू मेवाती और उसका दोस्त बाइक से गली में आया. आरोपी ने उसकी बेटी को नींद की टेबलेट दी. जब रात में बेटी ने चाय बनाई तो उसमें नींद की टेबलेट मिला दी. आरोपी युवक की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद है. इसके बाद 20 अगस्त की तड़के उसकी बेटी घर से लापता हो गई. सीसीटीवी में आरोपी छोटू मेवाती उसके घर की तरफ आता दिखा है. किशोरी के पिता ने बताया कि छोटू मेवाती के कहने पर बेटी घर से जेवरात और करीब पांच हजार रुपये भी ले गई है. बेटी से गहने लेने के बाद आरोपी उसकी हत्या कर सकता है. इसके बाद किशोरी के पिता ने सोमवार को भाजपा नेता के साथ शाहगंज थाना पहुंचकर छोटू मेवाती के खिलाफ तहरीर दी.


फर्जी आईडी पर फेसबुकःभाजपा नेता गौरव राजावत ने पुलिस को बताया कि लव जिहाद का मामला उनके पासा आया है. एक किशोरी को धर्म छिपाकर युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले गया है. छोटू मेवाती ने फेसबुक पर राहुल नाम से फर्जी आईडी भी बनाया है. इस फर्जी आईडी से वह हिंदू लड़कियों को लव जिहाद में फंसाता है. इसके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हुए हैं.


किशोरी बरामद:शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी राहुल उर्फ छोटू मेवाती के खिलाफ धारा 363 और 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. किशोरी बरामद कर ली गई है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.



यह भी पढे़ं- पत्नी पर देह व्यापार करने का पति बना रहा दबाव, मना करने पर खाना-पीना किया बंद, दोनों ने की थी लव मैरिज

यह भी पढे़ं- रेस लगाते समय टकराकर बाइक सहित पुल से नीचे गिरे 2 चचेरे भाइयों की मौत, 3 युवक घायल

Last Updated :Aug 21, 2023, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details