उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रेमी से बदला लेने के लिए युवती ने सहेली पर डाला था तेजाब, खौफनाक मंसूबे जानकर हो जांएगे हैरान

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 9:21 AM IST

ताजनगरी में एक युवती ने अपने प्रेमी की दूसरी लड़की से शादी रुकवाने के लिए अपनी ही सहेली पर तेजाब फेंक (Girl throws acid on friend) दिया. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मामले का खुलासा कर तेजाब देने वाले युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया है.

्

एसीपी ने बताया.

आगरा:ताजनगरी में प्रेमी के शादी से इंकार करने पर प्रेमिका ने अपनी ही सहेली पर तेजाब डालने की साजिश रची. प्रेमिका ने पहले प्रेमी के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई. जब पुलिस की जांच में मामला झूठा निकला, तो प्रेमी को सबक सिखाने के लिए अपनी सहेली की जान दांव पर लगा दी. इस साजिश का पुलिस की जांच खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार प्रेमिका ने अपने प्रेमी को फंसाने के लिए अपनी सहेली पर तेजाब फेंका था. आरोपी युवती अपनी सहेली को घुमाने के बहाने बाजार लेकर गई थी. पुलिस ने युवती को तेजाब दिलाने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है.


पूरा मामला शमशाबाद थाना क्षेत्र के एक कस्बे का है. यहां की रहने वाली राधा नाम की युवती 14 दिसंबर 2023 को अपनी सहेली के साथ शाम को घर से बाहर निकली थी. राधा अपनी सहेली को फोटो स्टेट कराने की बात कहकर निकली थी. इसी दौरान रास्ते में राधा ने अपनी सहेली पर पीछे से तेजाब डाल दिया. तेजाब से उसकी सहेली की पूरी पीठ झुलस गई. युवती की चीख-पुकार सुनकर वहां लोगों की भीड़ जमा होग गई. राधा ने लोगों से बताया कि एक युवक उसकी सहेली पर पीछे से तेजाब डालकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ युवती पर तेजाब फेंकने का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी. युवती के साथ जहां घटना घटी थी, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा था.

जांच में जुटी थी पुलिस
सरेराह युवती पर तेजाब फेंकने की घटना को लेकर पुलिस बेहद गंभीर थी. पुलिस ने तेजाब फेंकने के तरीके के बारे में गहनता से जांच की. जिसमें पता चला कि पीड़ित युवती की पीठ पर ही तेजाब डाला गया था. जबकि दूर से अगर कोई तेजाब फेंकता, तो छींटे आसपास भी गिरती, ऐसे में साथ में रही राधा भी झुलस जाती, लेकिन उस पर एक बूंद भी नहीं गिरी. इससे पुलिस का संदेह राधा पर गया, तो उससे पूछताछ की गई. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवती अपने प्रेमी के खिलाफ छेड़छाड़ का शिकायत दर्ज करा चुकी है.

शादी से इनकार पर बर्बाद करने की ठानी
शमशाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेश कुमार गिरि ने बताया कि पुलिस की पूछताछ पर आरोपी राधा ने बताया कि एक युवक से उसकी दोस्ती थी. वह उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन युवक शादी के लिए राजी नहीं हुआ. इस कारण वह बदला लेना चाहती थी. पहले उसने युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की. पुलिस की जांच में मामला गलत होने पर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. युवक शादी करने जा रहा था. इस बात से नाराज होकर युवती ने अपनी सहेली के जरिए प्रेमी को जेल भिजवाने और शादी रुकवाने की सोची थी.

तेजाब देने वाला गिरफ्तार
शमशाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी युवती से पूछताछ के बाद डेयरी पर काम करने वाले लक्ष्मीकांत उर्फ भोला को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में डेयरी के कर्मचारी से ही राधा तेजाब खरीदकर लाई थी. उस तेजाब को एक डिब्बी करके राधा ने अपनी जेब में रख लिया था. सहेली को बहाने से अपने साथ ले गई और अंधेरे का फायदा उठाकर डिब्बी खोलकर सहेली की पीठ पर तेजाब डाल दिया था.

बार-बार तेजाब मांगने पर हुआ शक
एसीपी फतेहाबाद आनंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपी लक्ष्मीकांत उर्फ भोला ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि राधा दुकान पर आती थी. वह सामान खरीदकर ले जाती थी. एक दिन उससे बोली कि उसे तेजाब की जरूरत है. तेजाब से अपना मसा जलाएगी. राधा बार-बार तेजाब मांगने लगी. ज्यादा पूछने पर राधा ने कहा कि उसके प्रेमी ने धोखा दिया है. उसे सबक सिखाना है, इसलिए तेजाब चाहिए.

यह भी पढे़ं- चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी को खरीदा 8.40 करोड़ में, पढ़ाई के लिए पिता से पड़ती थी मार

यह भी पढे़ं- सीएम योगी ने की जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण और कनेक्टिविटी की समीक्षा, कहा- आईजीआई, दिल्ली से हो सीधी कनेक्टिविटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details