उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा: BAMS की परीक्षा में कॉपी बदलने के मामले में सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

By

Published : Sep 5, 2022, 2:41 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 8:11 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

14:31 September 05

आगरा: BAMS की परीक्षा में कॉपी बदलने के मामले में सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी

आगरा:डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के बीएएमएस (BMS) परीक्षा की कॉपी बदलने के मामले में खुद सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने एसटीएफ टीम का गठन किया मामले की जांच के आदेश दिए हैं. अब इस पूरे मामले को एसटीएफ की टीम अपने तरीके से देखेगी. इस मामले का खुलासा कॉपियों को ले जाने वाला टेंपो चालक देवेंद्र से शुरू हुआ था. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को उस पर शक हुआ और उसे रंगे हाथ पकड़ा था. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ही आरोपी चालक देवेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद आगरा पुलिस ने ऑटो चालक को रिमांड पर लेकर एक-एक कर मामले की परत खोलते चले गए. इस मामले में फिलहाल डॉ. अतुल यादव को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि जल्द ही पूरे गैंग का पर्दाफाश होगा

बता दें कि डॉ. भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में 20 अगस्त से परीक्षाएं चल रही हैं. इसमें बीएएमएस की परीक्षाएं भी शामिल हैं. परीक्षाएं होने के बाद एक ऑटो चालक कॉपियों को लेकर यूनिवर्सिटी आता था. उसी दौरान बीच रास्ते में कहीं रोककर कॉपियो की अदला-बदली कर रहा था. उसी दौरान यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने उसको रंगे हाथ पकड़ लिया और आगरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इसके साथ ही आरोपी चालक देवेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. एसपी सिटी विकास कुमार ने चालक देवेंद्र को रिमांड पर लिया तो आरोपी चालक ने बताया कि एजेंसी को कॉपियां उपलब्ध कराने से पहले दो बंडल गायब किए थे. इस दौरान आरोपी ने डॉक्टर अतुल यादव के नाम का भी खुलासा कर दिया. जिसके बाद आगरा पुलिस ने डॉक्टर अतुल यादव को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया और दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया.

बीएएमएस की परीक्षा कॉपी बदलने का मामला धीरे-धीरे तुल पकड़ता गया और पूरा मामला लखनऊ तक जा पहुंचा .मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले को संज्ञान में लिया और सोमवार को एसटीएफ को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं .यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर ओमप्रकाश ने बताया कि यूनिवर्सिटी के द्वारा एसटीएफ टीम को भी पूरी तरीके से सहयोग किया जाएगा

Last Updated : Sep 5, 2022, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details