उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा में गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से ढाई साल के बच्चे की मौत

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 6:56 AM IST

आगरा में गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से ढाई साल के बच्चे की मौत (Child dies after falling into hot water bucket in Agra) हो गयी.

Etv Bharat
Etv Bharat आगरा में बच्चे की मौत Child dies in Agra मलपुरा प्रभारी अजय सिंह आगरा में करंट लगने से बच्चे की मौत Child dies due to electric shock in Agra

आगरा: सोमवार को आगरा में गर्म पानी की बाल्टी में गिरने से ढाई साल के बच्चे की मौत हो गयी (Child dies after falling into hot water bucket in Agra). बच्चे को गर्म पानी की बाल्टी में गिरा देख चीख-पुकार मच गई. बच्चे की मौत से परिजन सदमे में हैं.

खेलते समय बच्चा गर्म पानी की बाल्टी में गिरा बच्चा:आगरा के थाना मलपुरा के धनौली इलाक़े में सोमवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें एक ढाई साल के मासूम की जान चली गयी. ताहिर के पिता इमरान ने बताया कि हादसा दोपहर 2 बजे करीब हुआ. पत्नी शबनम बेटे ताहिर को अकेले खेलता छोड़कर नहाने गयी थी. जब पत्नी नहा कर वापस लौटी, तो ताहिर गर्म पानी की बाल्टी में पड़ा था. उसे देखकर शबनम की चीख निकल गयी. वो ताहिर को पास के अस्पताल में लेकर भागे. वहां चिकित्सकों ने ताहिर को मृत घोषित कर दिया.

ताहिर की मौत से सदमे में परिवार: मासूम ताहिर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं. मां शबनम गहरे सदमे में है. ताहिर की गर्म पानी की बाल्टी में गिरकर तड़प-तड़प कर मौत हो गयी. इस मामले में थाना मलपुरा प्रभारी अजय सिंह का कहना है कि आगरा में करंट लगने से बच्चे की मौत (Child dies due to electric shock in Agra) हुई है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही हैं.प्राथमिक जांच जारी हैं.

ये भी पढ़ें- लखनऊ दारोगा हत्या मामले में पत्नी का बड़ा खुलासा : बोली- पति के कई लड़कियों से थे अवैध संबंध, घर पर लाते थे प्रॉस्टिट्यूट

ये भी पढ़ें- युवक के खाते में अचानक आ गए करोड़ों रुपए, एक से दूसरे अकाउंट में होने लगे ट्रांसफर, जानिए फिर क्या हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details