आगरा : जम्मू कश्मीर की अलग-अलग जेलाें में बंद 2 पाकिस्तानी आतंकी समेत 10 कैदियाें काे रविवार की दोपहर आगरा सेंट्रल जेल (Agra Central Jail) में शिफ्ट किया गया. इन कैदियाें काे सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाया गया. कैदियाें काे स्पेशल सिक्याेरिटी बैरक में रखा गया है. घाटी (Jammu and Kashmir) में टारगेट किलिंग और हाल की आतंकी घटनाओं के मद्देनजर यह शिफ्टिंग की गई है.
जेल डीआईजी राधेकृष्ण मिश्रा ने बताया कि, अब आगरा सेंट्रल जेल में जम्मू कश्मीर के बंदियों की संख्या 88 हो गई है. इसमें से 62 जम्मू कश्मीर में लोक सुरक्षा अधिनियम, हत्या और अन्य मुकदमाें में जेल भेजे गए थे. इसके साथ ही 2 पाकिस्तानी आतंकवादी आने के बाद सेंट्रल जेल में अब कुल 26 पाकिस्तानी कैदी हाे गए हैं. इन सभी बंदियाें काे जेल में स्पेशल सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. जहां पर पहरा बढ़ा दिया गया है.
टारगेट किलिंग और आतंकी घटनाओं के बाद कार्रवाई :घाटी में बीते कुछ माह में टारगेट किलिंग समेत कई आतंकी घटनाएं हुईं थी. आतंकियाें के नेटवर्क काे ध्वस्त करने के लिए जम्मू कश्मीर की जेलों में बंद कुख्यात पत्थरबाज, ओवर ग्राउंड वर्कर, आतंकियों के मददगारों और आतंकवादियाें काे आगरा सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है.