वाराणसी: महादेव की नगरी काशी में इन दिनों शिव भक्त शिव के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. शिव भक्त अपने आराध्य महादेव को रिझाने के लिए अपनी अपनी श्रद्धा से उनकी पूजा कर रहे हैं. कोई मंदिरों में जाकर विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर रहा है, तो कोई घर पर ही विशाल पूजन का आयोजन करता है, लेकिन काशी के युवा शरीर में टैटू बनवाकर महादेव के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं. जी हां सावन के महीने में काशी में युवाओं में महादेव के टैटू का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है.
बता दें काशी में इस समय शिव भक्ति का रंग फैशन में भी देखने को मिल रहा है. जहां युवा कभी शिव की टी शर्ट तो कभी रुद्राक्ष पहनकर अपनी श्रद्धा भक्ति प्रकट करते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा क्रेज है शिव के टैटू का. काशी में इस समय परमानेंट टैटू बनवाने की डिमांड जोरों पर है. काशी के युवा महादेव, शिवाय, ओम, त्रिशूल, डमरू के साथ साथ महादेव के पूरे परिवार का आकर्षक टैटू बनवा रहे हैं. कोई बांह तो कोई कंधे पर, तो कोई गर्दन पर भगवान शिव का टैटू बनवा रहा है. वैसे तो काशी में हर महीने ही शिव की भक्ति देखने को मिलती है, लेकिन सावन महीना एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है. सावन में महादेव की भक्ति का युवाओं पर उत्साह जबरदस्त देखने को मिल रहा है.