उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सावन में कोई भोलनाथ को चढ़ा रहा जल, तो कोई टैटू बनवाकर कर रहा शिव की अराधना

वाराणसी में इन दिनों युवाओं में भगवान शिव का टैटू का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. सावन महीने में शिव भक्त टैटू के जरिए अपने भगवान को अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहे हैं.

स्पेशल रिपोर्ट
स्पेशल रिपोर्ट

By

Published : Aug 9, 2021, 7:28 AM IST

वाराणसी: महादेव की नगरी काशी में इन दिनों शिव भक्त शिव के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. शिव भक्त अपने आराध्य महादेव को रिझाने के लिए अपनी अपनी श्रद्धा से उनकी पूजा कर रहे हैं. कोई मंदिरों में जाकर विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर रहा है, तो कोई घर पर ही विशाल पूजन का आयोजन करता है, लेकिन काशी के युवा शरीर में टैटू बनवाकर महादेव के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं. जी हां सावन के महीने में काशी में युवाओं में महादेव के टैटू का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है.

स्पेशल रिपोर्ट



बता दें काशी में इस समय शिव भक्ति का रंग फैशन में भी देखने को मिल रहा है. जहां युवा कभी शिव की टी शर्ट तो कभी रुद्राक्ष पहनकर अपनी श्रद्धा भक्ति प्रकट करते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा क्रेज है शिव के टैटू का. काशी में इस समय परमानेंट टैटू बनवाने की डिमांड जोरों पर है. काशी के युवा महादेव, शिवाय, ओम, त्रिशूल, डमरू के साथ साथ महादेव के पूरे परिवार का आकर्षक टैटू बनवा रहे हैं. कोई बांह तो कोई कंधे पर, तो कोई गर्दन पर भगवान शिव का टैटू बनवा रहा है. वैसे तो काशी में हर महीने ही शिव की भक्ति देखने को मिलती है, लेकिन सावन महीना एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है. सावन में महादेव की भक्ति का युवाओं पर उत्साह जबरदस्त देखने को मिल रहा है.



टैटू महादेव की भक्ति के साथ साथ श्रृंगार में भी काफी लोकप्रिय हो रहा है. महिलाएं हाथों में ब्रेसलेट, चूड़ियां, पैरों में पायल की जगह तरह तरह तरह की टैटू बनवा रही है. महादेव का टैटू बनवाने आए युवाओं ने बताया कि सभी लोग अपने भक्ति को अलग-अलग तरीके से प्रदर्शित कर रहे हैं. हम महादेव में बहुत भरोसा रखते हैं इसलिए हम टैटू बनवाकर के महादेव के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-यहां कण-कण में हैं शंकर, एक दो नहीं बल्कि स्थापित हैं लाखों लाख शिवलिंग

टैटू बनाने वाली दुकान के मालिक अशोक सिंह ने बताया कि वैसे तो हमेशा ही युवाओं में शिव के टैटू का क्रेज रहता है, लेकिन सावन में महादेव के टैटू का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है. युवा-युवती हो या फिर बुजुर्ग सभी महादेव के टैटू को खासा पसंद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सावन माह को देखते हुए हमने 20 प्रतिशत का छूट भी रखा है, जो भी लोग महादेव के टैटू को बनवा रहे हैं उन्हें टैटू में 20 प्रतिशत की छूट मिल रही है. उन्होंने बताया कि हर दिन 15 से 20 युवक-युवती आकर के अलग अलग तरीके के महादेव से संबंधित टैटू बनवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details