लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से नवचयनित 544 सहायक अभियंताओं (सिविल/यांत्रिक) को प्रमाण पत्र वितरित किये. सीएम ने नवनियुक्त अभियन्ताओं से प्रदेश के विकास में अहम योगदान देने की अपील की. उन्होंने अभियन्ताओं से नियुक्ति के लिए सिफारिश नहीं कराने की नसीहत भी दी. सीएम ने कहा कि शासन जहां भी तैनाती दी जाए, आप पूरी क्षमता के साथ कार्य करें.
सीएम योगी ने सहायक अभियन्ताओं को वितरित किये नियुक्ति पत्र. सहायक अभियंताओं को दिए गए प्रमाम पत्र
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस भर्ती के लिए प्रक्रिया 2011 और 13 में प्रारंभ हुई थी. लोक सेवा आयोग से इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाना था, लेकिन नियत साफ नहीं होने और पिछली सरकारों के भाई भतीजावाद, बेईमानी और भ्रष्टाचार की चपेट में जैसी हर परीक्षाएं आ रही थी, वैसे ही प्रदेश के कृषि क्षेत्र की बैकबोन सिंचाई से जुड़ी इस महत्वपूर्ण परीक्षा को भी अपना शिकार बनाने का प्रयास किया था. मुझे प्रसन्नता है कि हमारी सरकार के समय में पूरी शुचिता और पारदर्शिता के साथ सभी सहायक अभियंता अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त कर रहे हैं.
ढाई सालों में दिखी पारदर्शिता
सीएम ने कहा कि जिस सुचिता, पारदर्शिता को विगत ढाई वर्षों के दौरान प्रदेश के अंदर शासन की कार्यप्रणाली में देखा है. यह अपने दैनिक जीवन में भी इसे आप अंगीकार कर सकें. इसके लिए आपको यहां पर शासन की ओर से बुला करके आप की ट्रेनिंग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम है. इसलिए इस अवसर पर मैं आप सब को दिल से बधाई देता हूं. यह एक बड़ा कार्यक्रम है.
आपने देखा होगा कि इस दौरान कहीं भी किसी को भी सिफारिश करने की आवश्यकता नहीं पड़ी होगी. सिंचाई विभाग के परिवार के रूप में या जल शक्ति मंत्रालय के एक परिवार के रूप में हम सब अपने दायित्वों का निर्वहन करें. अपनी पूरी प्रतिभा, पूरी ऊर्जा का उपयोग कर करके इस विभाग को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना योगदान दे सकें.
पूरी दुनिया का पेट भर सकती है यूपी की धरती
सीएम योगी ने कहा कि अकेले यूपी की धरती में इतनी क्षमता है कि किसान को सही सुविधा मुहैया करा दी जाए तो सम्पूर्ण दुनिया का पेट भर सकता है. इसमे सिंचाई विभाग के अभियन्ताओं की अहम भूमिका साबित हो सकती है. पुरानी सरकारों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बाणसागर परियोजना का शिलान्यास तत्कालनी पीएम मोरारजी देसाई ने किया था. इसे पूरा होने में 41 वर्ष लग गए, साफ है पिछली सरकारों के एजेंडे में यह था ही नहीं. पिछले ढाई वर्ष में दो लाख हेक्टेयर भूमि को अतिरिक्त सिंचन उपलब्ध कराई गयी है. अगले कुछ वर्षों में ही हम 14 लाख हेक्टेयर भूमि को अतिरिक्त सिंचन मुहैया करा दिया जाएगा.
तेजी से बदल रहा उत्तर प्रदेश
जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने कहा कि तेजी से उत्तर प्रदेश बदल रहा है. सीएम योगी के निर्देशन में यूपी का तेजी से विकास हो रहा है. पारदर्शी व्यवस्था के अंदर नए अभियंताओं की ज्वाइनिंग कराई जा रही है. 246 नई परियोजनाओं चल रही हैं. उन्हें पूरा करने में पूरी निष्ठा से कम कर रहे हैं. 544 अभियन्ताओं में से 107 महिलाएं और 14 दिव्यांग जन की तैनाती हुई है. युवा इंजीनियर प्रदेश के विकास में योगदान देंगे. सिचाई विभाग के प्रमुख सचिव टी वेंकटेश ने कहा कि 395 सिविल इंजीनियर और 149 यांत्रिक अभियन्ताओं को तैनाती हुई है.