आगरा: मुगल बादशाह शाहजहां के 367वें उर्स के तीसरे दिन मंगलवार शाम मुख्य मकबरे पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे युवक को भीड़ ने दबोच लिया. उसके बाद उसकी धुनाई कर दी. हंगामा होते ही वहां मौजूद सीआईएसएफ के जवान और एएसआई कर्मचारी आ गए. इस पर भीड़ ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे युवक को सीआईएसफ के सुपुर्द कर दिया.
इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी चल रही है. वह फिरोजाबाद का बताया जा रहा है. एएसआई के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेई ने बताया कि सीआईएसएफ ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी कर रहे युवक को हिरासत में लेने की सूचना दी है. इस बारे में सीआरपीएफ से पूरी जानकारी मांगी है. यह सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है.
गौरतलब है कि शाहजहां का उर्स हर साल हिजरी कैलेंडर के रजब माह के 25, 26 और 27 तारीख को मनाया जाता है. इस वर्ष 27 फरवरी से शाहजहां का 367वां उर्स शुरू हो गया. उर्स का मंगलवार को आखिरी दिन था. दोपहर ढाई बजे ताजमहल के मुख्य मकबरे में स्थिति शाहजहां की कब्र पर सांप्रदायिक सद्भाव और सौहार्द की मिसाल 1381 मीटर लंबी हिंदुस्तानी सतरंगी चादर चढ़ाई गई.