सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों से शेयर बाजार मजबूत खुले

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 10:50 AM IST

Etv Bharat indian stock market

सेंसेक्स 109.45 अंक की बढ़त के साथ 62,731.69 अंक पर था. वहीं निफ्टी 36.75 अंक के लाभ से 18,571.15 अंक पर कारोबार कर रहा था.

मुंबई: सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के बेहतर आंकड़ों से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार नुकसान से उबरकर लाभ में पहुंच गए. विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से भी बाजार धारणा मजबूत हुई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 77.28 अंक टूटकर 62,544.96 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.35 अंक के नुकसान से 18,519.05 अंक पर खुला. हालांकि बाद में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त में कारोबार कर रहे थे.

सेंसेक्स 109.45 अंक की बढ़त के साथ 62,731.69 अंक पर था. वहीं निफ्टी 36.75 अंक के लाभ से 18,571.15 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा, मारुति, पावरग्रिड, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में थे. वहीं एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो और एक्सिस बैंक के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे.

अन्य एशियाई बाजारों दक्षिण कोरिया कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में थे. अमेरिकी बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे.

रुपया शुरुआती कारोबार में 39 पैसे चढ़ा

वहीं, सकारात्मक वृहद आर्थिक आंकड़ों से निवेशक धारणा मजबूत होने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 39 पैसे की बढ़त के साथ 82.36 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.54 प्रति डॉलर पर खुला. बाद में यह 82.36 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद स्तर की तुलना में 39 पैसे की बढ़त है. बुधवार को रुपया 82.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़ों के मोर्चे पर केंद्र का राजकोषीय घाटा 2022-23 में घटकर जीडीपी का 6.4 प्रतिशत रहा है. इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 6.71 प्रतिशत था. इसके अलावा बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी है. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रही है. इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत टूटकर 104.23 पर आ गया. ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.20 प्रतिशत के नुकसान से 72.66 डॉलर प्रति बैरल पर था.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.