राजस्थान

rajasthan

Miracle In Kaman: मंदिर में पत्थर पर उभरे पद् चिन्ह! भजन कीर्तन का दौर शुरू

By

Published : Oct 2, 2022, 2:09 PM IST

भरतपुर के कामां को भगवान श्री कृष्ण की लीला स्थली (Miracle In Kaman of Bharatpur) के रूप में भी ख्याति प्राप्त है. लोगों के अनुसार शारदीय नवरात्रि में कुछ ऐसा चमत्कार हुआ है कि श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भजन कीर्तन का दौर शुरू हो गया. आस्थावानों के मुताबिक सूरज बाग कॉलोनी स्थित मंदिर श्री कुंज बिहारी मंदिर में हवन कुंड के पास बने चबूतरे की शीला पर अचानक दो पदचिन्ह उभर आए हैं. ऐसे जो पहले कभी नहीं देखे. शारदीय नवरात्रि में इसे ईश्वर का संदेश मान श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं. मंदिर के महंत ने हाकिम दास महाराज ने बताया कि नवरात्र प्रारंभ होते ही एक पद्चिन्ह दिखा था लेकिन अब दूसरा उभर आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details