राजस्थान

rajasthan

Monsoon in Banswara : बारिश की अच्छी शुरुआत, पानी निकासी के लिए खोले गए बांधों के गेट

By

Published : Jul 14, 2022, 8:08 PM IST

प्रदेश का चेरापूंजी कहे जाने वाले बांसवाड़ा जिले के आदिवासी बहुल अंचल में बारिश ने रफ्तार (Monsoon in Banswara) पकड़ ली है. इसके चलते गुरुवार सुबह सुरवानिया बांध के सभी 10 गेट 2- 2 फीट खोलकर पानी की निकासी की गई है. वही शहर में पानी की आपूर्ति करने वाले कागदी बांध का भी गेट 1 फीट खोलकर पानी की निकासी की गई. पहाड़ों से घिरे बांसवाड़ा जिले में यूं तो 15 जून के आसपास बारिश शुरू हो जाती है. पर इस बार शहर के आसपास के क्षेत्र में करीब 120 एमएम बारिश हुई है. हालांकि जिले के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश होने की सूचना है. हालांकि बांसवाड़ा जिले में औसतन 800 एमएम बारिश होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details