राजस्थान

rajasthan

उदयपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अद्भुत जश्न, जमकर झूमे विदेशी पर्यटक

By

Published : Aug 20, 2022, 9:42 AM IST

देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम के साथ मनाई गई. इसी कड़ी में उदयपुर के जगदीश मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई गई. शुक्रवार को जगदीश चौक में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मटकी फोड़ प्रतियोगिता में इस बार 8 टीमों ने भाग लिया, जिसमें जगदीश चौक ओम साईं राम टीम विजेता रही. विजेता टीम को 31 हजार रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में मटकी 27 फीट ऊंचाई पर बांधी गई, लेकिन टीमों द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी मटकी नहीं फूटी. इसके बाद टीमों ने काफी प्रयास किया जिसमें जगदीश चौक की टीम विजेता रही. इस मौके पर बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान सैनिकों का भी सम्मान किया गया, तो वहीं विदेशी पर्यटक भी उत्सव में झूमते नाचते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details