राजस्थान

rajasthan

जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद, एक ने दूसरे पर ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास

By

Published : Aug 16, 2023, 10:21 PM IST

जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद

जयपुर.चौमूं के गोविंदगढ़ थाना इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसपर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार के मुताबिक जयपुर जिले के गोविंदगढ़ थाना इलाके के नांगल कोजू गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में झगड़ा हो गया. इसपर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. मामले की जानकारी मिलते ही गोविंदगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शांति भंग के आरोप में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. 6 घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि दोनो पक्षों के बीच काफी लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details