राजस्थान

rajasthan

सर्दी का प्रकोप तेज, माउंट आबू का पारा माइनस में पहुंचा

By

Published : Dec 26, 2022, 11:06 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

सिरोही जिले में सर्दी का तेज प्रकोप देखने को मिल रहा है. सर्दी के प्रकोप के चलते जनजीवन पर इसका असर पड़ा है. लोग सर्दी से बचने के जतन में अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. पारे में लगातार गिरावट देखी जा रही है. गुरुवार से लेकर शनिवार तक जहां न्यूनतम तापमान 0 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं रविवार को यह लुढ़क कर माइनस 0.5 पर पहुंच गया. सोमवार को माउंट आबू के न्यूनतम तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिली और तापमान -1 डिग्री दर्ज (Minimum Temperature of Mount Abu) किया गया. तापमान में गिरावट के बाद माउंट आबू के मैदानी इलाकों, खेतों और फूलों पर ओस की बूंदें जमी पाई गई. पारे में गिरावट के बाद लोगों की दिनचर्या में भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं. वहीं, पर्यटक माउंट आबू के मौसम का मजा लेने आए सैलानी अलसुबह होटलों से बाहर निकाल इस मौसम का मजा ले रहे हैं. सर्दी से बचने के लिए अलाव और गर्म व्यंजनों का सहारा ले रहे हैं. गौरतलब है कि सर्दी के मौसम में अक्सर ही माउंट आबू में बर्फ जमी देखने को मिल रही है. वहीं, बीती रात इस मौसम की सबसे सर्द रात रही जब न्यूनतम तापमान -1 डिग्री दर्ज किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details