राजस्थान

rajasthan

नवनिर्वाचित विधायक दिखे एक्शन में, नदारद डॉक्टर्स को जारी किया कारण बताओ नोटिस

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2023, 10:56 PM IST

नवनिर्वाचित विधायक दिखे एक्शन में

चाकसू विधायक रामावतार बैरवा एक्शन के मूड में है. उन्होंने बीती रात चाकसू उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली. इसको लेकर विधायक ने नाराजगी जताई. जैसे ही विधायक अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंचे, तो चिकित्साकर्मियों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टर नदारद मिले. इसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई तथा एसडीएम व पीएमओ को मौके पर बुलाया लेकिन पीएमओ नहीं पहुंचे. नाराज विधायक ने गैर हाजिर रहने वाले पीएमओ व डॉक्टर्स को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब-तलब करने को कहा. विधायक ने अस्पताल परिसर में साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details