राजस्थान

rajasthan

बैखोफ बदमाश ने की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

By

Published : Aug 16, 2023, 11:00 PM IST

बैखोफ बदमाश ने की फायरिंग

कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में एक फायरिंग का मामला सामने आया है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. एक बदमाश फरीद खान नाम के व्यक्ति के घर के बाहर पहुंचता है. जहां पर काफी देर इंतजार करता है और देखता है कि कोई है घर में है या नहीं. जब उसे घर के अंदर नजर आता है, तब जेब से बंदूक निकालता है और फायर करता है. आरोपी कई राउंड फायरिंग की कोशिश करता है, लेकिन केवल एक ही फायर हो पाता है, जबकि बाकी मिस हो जाते हैं. सीसीटीवी में आरोपी फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है. आरोपी ने फेस मास्क से अपने चेहरे को ढंका हुआ है. साथ ही घटना के बाद वह फरार हो जाता है. वहीं, इस मामले पर विज्ञान नगर थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज का कहना है कि घटना बुधवार शाम 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है. पीड़ित फरीद खान की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पड़ताल शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि पुरानी रंजिश को लेकर वारदात करना सामने आ रहा है. फरीद खान की ओर से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक एक से ज्यादा व्यक्ति बाइक पर सवार होकर उसके घर पर फायरिंग के लिए पहुंचे थे, हालांकि सीसीटीवी फुटेज में एक ही व्यक्ति नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details