राजस्थान

rajasthan

ढाबे पर खड़े 4 ट्रकों में लगी भीषण आग, देखिए Video

By

Published : Dec 2, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

अजमेर जिले के ब्यावर कस्बे में श्री सीमेंट रोड पर स्थित एक ढाबे पर खड़े चार ट्रकों में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. ज्वलंतशील पदार्थ होने के कारण आग पर काबू पाने में दमकलों को काफी मशकत करनी पड़ी. चारों ट्रकों में आग इतनी भयावह थी कि आग बुझाने में 4 घंटे का समय लगा. बताया जा रहा है कि ढाबे पर खड़े एक ट्रक में बायोडीजल भरा था, जबकि दो ट्रक में इलेक्ट्रिक तारों के रोल भरे हुए थे. जबकि चौथे ट्रक में बड़ी फैक्ट्रियों में सप्लाई होने वाले बड़े एलपीजी के बड़े खाली सिलेंडर थे. सूत्रों की माने तो ढाबे पर एक ट्रक से दूसरे ट्रक में बायोडीजल भरने के दौरान हादसा हुआ. बायोडीजल से भरे ट्रक में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. इस कारण नजदीक खड़े तीन ट्रक भी उसकी जद में आ गए. चारों ही ट्रकों में आग इतनी भयावह थी कि इन ट्रकों के पास जाना भी मुश्किल हो गया था. दरअसल, ट्रकों के डीजल टैंको और टायरों से भी विस्फोट होने लगे. इस घटना से ब्यावर प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया. ब्यावर, मसूदा क्षेत्र से ही नहीं अजमेर से भी दमकलें मंगाई गई. सीओ ईश्वर सिंह ने बताया कि बायोडीजल से भरे टैंकर में पहले आग लगी है. उसके बाद तारों के रोल से भरे ट्रक भी भभक पड़े. उन्होंने कहा कि घटना में जिसकी भी लापरवाही रही है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. सीओ ईश्वर सिंह ने कहा कि अनुसंधान में बायोडीजल की तस्करी से जुड़ा कोई भी तथ्य सामने आता है इसमें दोषियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details