राजस्थान

rajasthan

चंबल व चंद्रलोई नदी बने क्रोकोडाइल पॉइंट, धूप सेंकते स्पॉट हो रहे मगरमच्छ

By

Published : Dec 15, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

कोटा शहर से गुजर रही चंबल व चंद्रलोई नदी और नाले क्रोकोडाइल पॉइंट बने (Crocodiles Spotted at Chambal River) हुए हैं. यहां पर बड़ी संख्या में मगरमच्छ लोगों को स्पॉट हो रहे हैं. सर्दी का सीजन होने से मगरमच्छ भी धूप सेंकते दिख जाते हैं. हालांकि ये वन्य जीव प्रशासन, आमजन व वन विभाग के लिए बहुत बड़ी समस्या बन गई है. यह मगरमच्छ नालों से निकलकर कॉलोनियों में भी पहुंच रहे हैं. नेचर प्रमोटर एएच जैदी का कहना है कि इसी के चलते मैन वर्सेस क्रोकोडाइल जैसे हालात बने हुए हैं. पहले भी चंबल व चंद्रलोई नदी में कई हादसे हो चुके है.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details