राजस्थान

rajasthan

Republic Day 2023 : प्रदेश भर में रही गणतंत्र दिवस की धूम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दिखी छटा

By

Published : Jan 26, 2023, 10:00 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया गया. राज्यपाल कलराज मिश्र ने तिरंगा फहराया और परेड को सलामी दी. परेड के बाद पुलिस, आरएसी और एनसीसी कैडेट की टुकड़ियों ने राज्यपाल मिश्र को मार्च पास्ट कर सलामी दी. इसके बाद स्कूली बच्चों और लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य और लोकगीतों से समा बांध दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही पुलिस और सेना के जवानों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए जिसे देख दर्शक रोमांचित हुए. राजधानी में पुरानी परंपरा के अनुसार बड़ी चौपड़ पर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने झंडा फहराया. बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ध्वजारोहण किया. बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण करने की परंपरा काफी वर्षों से चली आ रही है. सत्तारूढ़ पार्टी पूर्व मुखी होकर झंडारोहण करती है. वहीं, विपक्ष दक्षिणमुखी होकर झंडारोहण करती है. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गणतंत्र दिवस के अवसर धरना स्थल पर तिरंगा फहराया. वह पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई की मांग को लेकर मंगलवार से धरना दे रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर राजस्थान डीजीपी उमेश मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में तिरंगा फहराया. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में झंडा फहराया. धौलपुर में राज्यमंत्री जाहिदा खान कार्यक्रम में शामिल हुईं और झंडारोहण किया. इस दौरान कड़ाके की ठंड के बीच स्कूली बच्चों का उत्साह देखते ही बना. पुलिस और आरएसी के जवानों ने भी हैरतअंगेज करतब दिखाए. अजमेर में मंत्री लालचंद कटारिया ने तिरंगा फहराया. भीलवाड़ा, उदयपुर समेत अन्य जिलों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details