राजस्थान

rajasthan

उदयपुर हाईवे पर तेल टैंकर पलटा और लगी भीषण आग, चालक ने कूद कर बचाई जान, देखिए वीडियो

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 25, 2023, 11:55 AM IST

उदयपुर हाईवे पर तेल टैंकर पलटा और लगी आग

उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में आज एक टैंकर में अचानक से भीषण आग लग गई. देखते ही देखते पूरा टैंकर आग के गोले में तब्दील हो गया. उदयपुर के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर हादसा घटित हुआ. तेल से भरे टैंकर में भीषण आग लग गई. चालक को नींद की झपकी आने से टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. पलटने के साथ ही टैंकर में आग लग गई. देखते ही देखते पूरा टैंकर धू धू कर जलने लगा. टैंकर पिंडवाड़ा से तेल लेकर उदयपुर की ओर आ रहा था. टैंकर हादसे के बाद पिंडवाड़ा से उदयपुर जाने वाला हाईवे भी बाधित हुआ. सूचना पर पुलिस व हाईवे की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने यातायात एक तरफा करवाया. उसके बाद उदयपुर से पहुंची दमकल की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इस दौरान चालक ऑयल टैंकर से कूद कर अपनी जान बचाने में सफल रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details