राजस्थान

rajasthan

श्री सांवलिया जी मंदिर में मालपुआ लूटने की अनोखी परंपरा, 13 क्विंटल का प्रसाद बांटा

By

Published : Oct 27, 2022, 10:41 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

चितौडगढ़ में स्थित श्री सांवलिया जी मंदिर में अन्नकूट दिन मालपुआ लुटाने की अनोखी परंपरा बरसों से चली आ रही है. उसी के तहत गुरुवार को मालपुए लुटाने की परंपरा का निर्वहन किया गया. करीब 13 क्विंटल मालपुए का प्रसाद वितरित किया गया. जिसे पाने के लिए लोगों में काफी उत्साह नजर आया. प्रसादी लेने वालों की भीड़ लगी रही हैं. मंदिर के बाद गांव में घर-घर जाकर प्रसाद वितरित किया गया. दीपावली के बाद गुजरात से काफी संख्या में श्रद्धाल नाथूद्धारा और सांवलिया सेठ के दर्शन लिए आते हैं. मालपुए लूट में गुजरात और मध्यप्रदेश से आऐ लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details