राजस्थान

rajasthan

मायावती के राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग पर बोले मंत्री गोविन्द मेघवाल, कहा- वह तो भाजपा की B टीम हैं

By

Published : Mar 24, 2022, 1:38 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

पाली में जितेंद्र मेघवाल हत्याकांड मामले में चल रही सियासत के बीच जहां बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग ( Mayawati demand for imposition of President rule in Rajasthan) की थी, तो वहीं गहलोत सरकार में मंत्री गोविंद मेघवाल ने इस पर पलटवार करते हुए मायावती को ही भाजपा की बी टीम करार दे दिया. गोविंद मेघवाल ने बसपा सुप्रीमो मायावती को अपने गिरेबान में झांक कर देखने को कहा है. मेघवाल ने कहा कि गहलोत सरकार दलित हितैषी सरकार है, लेकिन मायावती भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार भी मायावती के सहयोग से ही बनी है. मेघवाल ने कहा कि आज मायावती से दलितों का मोहभंग हो गया है. मेघवाल ने यह भी कहा कि सबसे ज्यादा दो नंबर का पैसा मायावती के पास ही है. मंत्री गोविंद मेघवाल ने माना कि पाली में जितेंद्र मेघवाल की हत्याकांड से राजस्थान का पूरा दलित समाज दुखी है. केवल दलित समाज ही नहीं बल्कि इस देश में जो प्रजातंत्र के पक्षधर हैं और इस देश में सामाजिक न्याय चाहते हैं वह सब भी इस घटना से दुखी हैं. लेकिन एक आरएसएस का कार्यकर्ता जरूर इस हत्याकांड के विरोध में बोला है और हत्या करने वालों के पक्ष में बोला है.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details