राजस्थान

rajasthan

Dilawar On Gehlot: जोधपुर डिस्कॉम के फरमान पर विधायक दिलावर को याद आया मुहावरा!

By

Published : Apr 6, 2022, 10:40 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

जोधपुर डिस्कॉम (Jodhpur Discom issue) के मुस्लिम बस्तियों में माह-ए-रमजान में विद्युत आपूर्ति संबंधी आदेश जारी करने के फरमान पर खूब सियासत हुई. आरोप प्रत्यारोप का चक्र चला तो सरकार को यू टर्न लेना पड़ा शब्द 'रमजान' हटाना (Omit Word Ramzan From Jodhpur Discom Decree) पड़ा. इसके बाद भी मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश जारी है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधायक रामगंजमंडी मदन दिलावर ने CM अशोक गहलोत (Dilawar On Gehlot) के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उनकी कथनी करनी की तुलना पुराने मुहावरे मुंह में राम बगल में छुरी से कर दी. दिलावर ने कांग्रेस को बुझता हुआ दीपक बताया जो बुझने से पहले ज्यादा लौ दे रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details