राजस्थान

rajasthan

बड़ा हादसाः उदयपुर में स्कूल की दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत

By

Published : Sep 28, 2019, 4:40 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:47 PM IST

जिले के खेरवाड़ा में शनिवार सुबह सरकारी स्कूल की एक दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत हो गई. जहां, मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे से बच्चों के शव को बाहर निकाला है. वहीं, घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है.

दीवार गिरने से बच्चों की मौत, Children died due to falling wall

उदयपुर. जिले के खेरवाड़ा में शनिवार सुबह सरकारी स्कूल में एक दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत हो गई. खेरवाड़ा तहसील के थोबावाड़ा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को स्कूल की जर्जर दीवार गिर गई. जिसके मलबे में दबकर तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है.

स्कूल की दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत

वहीं घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है. बता दें कि शनिवार सुबह स्कूल की दीवार अचानक गिर गई. जिससे वहां खड़े तीन बच्चे उसकी चपेट में आ गए. दीवार गिरने में बाद उसके मलबे में दबे मासूमों की मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे से बच्चों के शव को बाहर निकाला.

पढ़ेंः भीलवाड़ा शहर में सुबह से ही जारी है कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश का दौर

घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार कुछ महीने पहले ही स्कूल की दीवार का निर्माण किया गया था. वहीं मारे गए बच्चों के परिजन और स्कूल के बच्चे हादसे को लेकर स्तब्ध और सहमे हुए है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details