राजस्थान

rajasthan

महिला सुरक्षा के प्रति उदासीन है राजस्थान सरकार : बीजेपी विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी

By

Published : Jul 3, 2023, 7:31 PM IST

बीजेपी विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने प्रदेश सरकार पर महिला सुरक्षा को लेकर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस दौरान पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए.

Deepti Kiran Maheshwari targets Gehlot Government on crime against women in Rajasthan
महिला सुरक्षा के प्रति उदासीन है राजस्थान सरकार : बीजेपी विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी

उदयपुर.प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा ने एक बार फिर से हमला बोला है. राजसमंद से भाजपा विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान सरकार महिला को सुरक्षा और सम्मान देने में पूर्णतया असफल रही है. प्रदेश में प्रतिदिन 20 से अधिक बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. प्रदेश में महिलाओं के उत्पीड़न, हिंसा और अन्य अपराधों की एक लाख से अधिक घटनाएं हो रही हैं. कांग्रेस शासन की तुष्टिकरण और अपराधियों को संरक्षण के कारण महिलाओं अपराधों की आधे से अधिक घटनाओं में पुलिस निष्पक्ष जांच किए बिना ही अंतिम प्रतिवेदन लगा देती है.

विधायक दीप्ति किरण किरण माहेश्वरी ने उदयपुर भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में जंगलराज के कारण महिलाएं थानों में भी सुरक्षित नहीं हैं. कितने ही पुलिसकर्मियों पर बलात्कार और भयभीत कर दुष्कर्म करने के अभियोग लगाए गए हैं. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों ने ही सरकार पर महिला सुरक्षा में उदासीनता के आरोप लगाए हैं.

पढ़ें:बढ़ती महिला हिंसा पर बीजेपी का थाली नाद 5 को, महिला मोर्चा करेगी सीएम हाउस का घेराव

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान में महिला अपराध बहुत तेज गति से बढ़ रहे हैं. साथ में लव जिहाद और बलात धर्मान्तरण की घटनाऐं बढ़ रही हैं. महिलाएं न्याय के लिए पुलिस थानों में भी जाने से डर रही हैं. भय और असुरक्षा के वातावरण में महिलाओं का जीवन दुभर हो गया है. बुधवार, 5 जुलाई को राजस्थान की महिलाएं भाजपा महिला मोर्चा के नेतृत्व में महिला अत्याचारों एवं उत्पीड़न के विरुद्ध विशाल प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगी. पूरे राजस्थान में महिलाओं के प्रदर्शन के लिए महिला मोर्चा जन जागरण कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details