राजस्थान

rajasthan

उदयपुर के बड़ी सरपंच पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे...गाड़ी का शीशा टूटा, मुकदमा दर्ज

By

Published : Nov 20, 2021, 11:02 PM IST

उदयपुर जिले के बड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच मदन पंडित पर शनिवार देर शाम कुछ लोगों ने हमला कर दिया. सरपंच ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है.

उदयपुर बड़ी सरपंच पर हमला, attack on Udaipur Badi Sarpanch
उदयपुर के बड़ी सरपंच पर जानलेवा हमला

उदयपुर. जिले के बड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच मदन पंडित पर शनिवार देर शाम को जानलेवा हमला हुआ. घटना को लेकर सरपंच ने अंबामाता थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी के अनुसार बड़ी सरपंच अपने घर के बाहर खड़े थे. इस दौरान कुछ अज्ञात लोग रूम पर आए और घात लगाकर हमला कर दिया. इस दौरान उनकी गाड़ी का शीशा भी टूट गया. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन पर हमला हो चुका है. मदन ने बताया कि आज फिर से कुछ युवकों ने हमला किया है.

पढ़ें.Thief Gang Arrested: रींगस पुलिस ने 10 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का किया खुलासा

उन्होंने बताया कि हमला करने आए लोगों के पास हथियार थे. सरपंच ने अंबामाता थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. आसपास सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने की तैयारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details